देशभर के सेंटर पर पड़ा छापा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्त्कर्ष कोचिंग के देशभर के सभी सेंटर्स पर एक साथ छपा पड़ा है। जोधपुर के 16 और जयपुर-इंदौर-प्रयागराज के एक-एक ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। आयकर विभाग के पहुंचते ही कोचिंग के कर्मचारियों में हडकंप मच गई। क्या है मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्त्कर्ष कोचिंग की कुछ महीनो पहले फिजिक्स वल्लाह के साथ पार्टनरशिप हुई है। ये एक बहुत बड़ी डील बताई जा रही है। इनकम टैक्स को इनपुट मिला कि डील में करीब 800 करोड़ रुपये की अघोषित लेनदेन डील में शामिल है। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है।