scriptजानें कौन है झुंझुनूं की प्रेरणा जो बनी मिसेज इंडिया लेगेसी फर्स्ट रनरअप  | Know who is the inspiration of Jhunjhunu who became Mrs. India Legacy | Patrika News
झुंझुनू

जानें कौन है झुंझुनूं की प्रेरणा जो बनी मिसेज इंडिया लेगेसी फर्स्ट रनरअप 

वहीं पर प्रेरणा बैंक में मैनेजर पद पर सेवारत है। नौसेना के नेवी क्वीन कार्यक्रम से प्रेरित होकर प्रेरणा ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेने की ठानी।

झुंझुनूNov 16, 2024 / 01:17 pm

Rajesh

jhunjhunu news

प्रेरणा को ताज पहनाते हुए।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पीपल का बास गांव में पली-बढ़ी प्रेरणा कुमारी ने मिसेज इंडिया लेगेसी फर्स्ट रनरअप अवार्ड जीता है। 12 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 22 प्रतिभागी शामिल हुई। इनमें टैलेंट, पर्सनल इंटरेस्ट, इंट्रोडक्शन, नेशनल कस्टूम, क्वेश्चन एंड आंसर आदि सभी राउंड पूरे कर प्रेरणा ने यह खिताब हासिल किया। प्रेरणा के पति लेफ्टिनेंट आशीष कुमार हमीरवास राजगढ़ के रहने वाले हैं तथा भारतीय नौसेना में सेवारत हैं। उनकी पोस्टिंग मुंबई में है। वहीं पर प्रेरणा बैंक में मैनेजर पद पर सेवारत है। नौसेना के नेवी क्वीन कार्यक्रम से प्रेरित होकर प्रेरणा ने राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेने की ठानी। मिसेज इंडिया लेगेसी फर्स्ट रनरअप अवार्ड जीतकर झुंझुनूं पहुंचने पर प्रेरणा का पिता रोहिताश झाझड़िया, मां शारदा देवी, भाई प्रतीक कुमार व अन्य ने सम्मान किया।

रोमा शर्मा भी जीत चुकी ​खिताब

हसंमुख स्वभाव, खूबसूरत आंखे व दमकती त्वचा वाली रोमा शर्मा भी महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया ग्लैमरस गोल्ड 2019 और फेस ऑफ द इयर खिताब जीत चुकी। नांद गांव की रहने वाली रोमा शर्मा ने 42 फाइनलिस्टों में ये दोनों प्रतिष्ठित खिताब जीते थे।

Hindi News / Jhunjhunu / जानें कौन है झुंझुनूं की प्रेरणा जो बनी मिसेज इंडिया लेगेसी फर्स्ट रनरअप 

ट्रेंडिंग वीडियो