scriptअब शनि ने शुरू की सीधी चाल, जानें किस क्षेत्र में होगा लाभ | Now Saturn starts direct movement, know in which area there will be benefit | Patrika News
झुंझुनू

अब शनि ने शुरू की सीधी चाल, जानें किस क्षेत्र में होगा लाभ

भवन निर्माण, कृषि कार्य, इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक, क्रेशर, मार्बल, लकड़ी, ठेकेदारी, बिल्डिंग मटेरियल के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ होने की संभावना है।

झुंझुनूNov 16, 2024 / 11:48 pm

Rajesh

jhunjhunu news

शनिदेव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे।

न्याय और कर्म के देवता शनिदेव अपने ही वार शनिवार से सीधी चाल चलने लग गए। शनिदेव फिलहाल कुंभ राशि में हैं और यहीं मार्गी होने जा रहे हैं। शनिदेव का यह असर अगले 139 दिन तक देखने को मिलेगा। ज्योतिषियों की मानें तो शनिदेव का यह बदलाव मौसम में देखने को मिलेगा। इसके अलावा अनेक जातकों को इसके शुभ फल मिलेंगे। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में वक्री हैं और इसी राशि में मार्गी हुए हैं। शनि देव शनिवार को स्व राशि कुंभ में मार्गी हो गए। वे गत 30 जून से इसी राशि में रहते हुए वक्री चल रहे थे, जो 139 दिन बाद अपनी चाल बदल रहे हैं और अब सीधी चाल चलने जा रहे हैं। शनिदेव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। इसके बाद वे 23 फरवरी, 2028 तक मीन राशि में रहते हुए एक बार फिर वक्री व मार्गी होंगे। शनिदेव तुला राशि में उच्च के और मेष राशि में नीच के ग्रह माने जाते हैं। बुध और शुक्र ग्रह के साथ इनकी मित्रता है। जबकि सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह इनके शत्रु माने जाते हैं। शनिदेव पुष्य, अनुराधा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं। शनि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए लगभग ढाई वर्षों का समय लगाते हैं।

इनको होगा फायदा

मिश्रा ने बताया कि शनि के सीधी चाल चलने से कई जातकों को फायदा होगा। भवन निर्माण, कृषि कार्य, इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक, क्रेशर, मार्बल, लकड़ी, ठेकेदारी, बिल्डिंग मटेरियल के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को शुभ लाभ होने की संभावना है। साथ ही भूमि, भवन व प्रॉपर्टी कारोबार गति पकड़ेगा।

Hindi News / Jhunjhunu / अब शनि ने शुरू की सीधी चाल, जानें किस क्षेत्र में होगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो