scriptझुंझुनूं से 18 घंटे और 35 मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 1815 रुपए | jhunjhunu to mumbai train | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं से 18 घंटे और 35 मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 1815 रुपए

झुंझुनूं से मुम्बई का न्यूनतम किराया फस्र्ट एसी का 4380 रुपए, सैकेंड एसी का 2575 रुपए व थर्ड एसी का 1815 रुपए रहेगा। यह किराया कम ज्यादा होता रहेगा। ट्रेन के सभी डिब्बे एसी रहेंगे। एक भी डिब्बा जनरल या बिना एसी का नहीं रहेगा।

झुंझुनूAug 19, 2021 / 04:35 pm

Rajesh

झुंझुनूं से 18 घंटे और 35 मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 1815 रुपए

झुंझुनूं से 18 घंटे और 35 मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 1815 रुपए

#jhunjhunu to mumbai train
झुंझुनूं. झुंझुनूं से मुम्बई का सफर अब आसान हो गया है। मुम्बई से चलकर दुरंतो टे्रन बुधवार को झुंझुनूं पहुंची। यह ट्रेन झुंझुनूं से मुम्बईपहुंचने में करीब 18 घंटे और 35 मिनट का समय लेगी। पहले दिन दुरंतो में मुम्बई से 57 यात्री झुंझुनूं आए। जिसमें सैकेंड एसी में एक व थर्ड एसी में 56 यात्रियों ने झुंझुनूं तक सफर किया। पहले मुम्बई जाने के लिए जयपुर से जाना पड़ता था। अब दुरंतो चलने से झुंझुनूंवासी सीधे मुम्बई जा सकेंगे। यह टे्रन सप्ताह में दो दिन चलेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद 4.42 बजे हिसार के लिए रवाना होगी। वहीं मंगलवार व गुरुवार को दोपहर 1.47 बजे झुंझुनूं से मुम्बई के लिए रवाना होगी।
ट्रेन के झुंझुनूं पहुंचने पर सांसद नरेंद्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरि, प्यारेलाल ढूकिया आदि का स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी मनाई। सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि दुरंतो टे्रन चलने से झुंझुनंू वासियों को काफी लाभ होगा। यह रेल पहले जयपुर तक ही संचालित होती थी। जिसे अब हिसार तक किया गया है। वहीं रेलवे संघर्ष समिति व सामाजिक कार्यकर्ता शशि मोरोलिया, सीए रविन्द्र मोरोलिया व अन्य ने भी ट्रेन के चालक दल का स्वागत किया।
#jhunjhunu to mumbai train
मुम्बई से झुंझुनूं
मुम्बई —- 11 बजे रात
जयपुर 1.55 बजे दोपहर 2.5 दोपहर
सीकर 3.45 बजे दोपहर 3.50 दोपहर
झुंझुनूं 4.40 बजे शाम 4.42 शाम
लुहारू 6.00 बजे शाम 6.5 बजे शाम
हिसार 8.35 बजे रात
झुंझुनूं से मुम्बई

स्टेशन आनेे का समय रवानगी
हिसार —- 10 बजे सुबह
सादुलपुर 11.15 बजे सुबह 11.40 बजे सुबह
लुहारू 12.55 बजे दोपहर 1.00 बजे दोपहर
झुंझुनूं 1.45 बजे दोपहर 1.47 बजे दोपहर
सीकर 2.45 बजे दोपहर 2.50 बजे दोपहर
्रजयपुर 4.45 बजे शाम 5.00 बजे शाम
मुम्बई 8.20 सुबह —-
#duranto in jhunjhunu
दो दिन चलेगी
मुम्बई से रवाना होगी-मंगलवार और रविवार
झुंझुनूं से रवाना होगी- गुरुवार और मंगलवार


एक भी यात्री नहीं बैठा

पहले दिन झुंझुनंू रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने वालों की काफी भीड़ रही। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग टे्रन का स्वागत करने पहुंचे। बुधवार को 124 प्लेटफार्म टिकट काटे गए, लेकिन झुंझुनूं से एक भी यात्री ट्रेन में नहीं बैठा। जबकि मुम्बई से 57 यात्री आए।
यात्री की जुबानी


सीधी टे्रन चलने से समय की बचत
काफी बार परिवार सहित मुम्बई जाना पड़ता है।
दुरंतो से मुम्बई से आए झुंझुनूं निवासी मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि टे्रन चलने से काफी फायदा हुआ है। पहले झुंझुनूं से निजी साधन से जयपुर जाना पड़ता था। वहां पर फिर टे्रन से मुम्बई जाते थे। वहीं आते समय भी जयपुर से निजी साधन या बस से आना पड़ता था। अब सीधी टे्रन संचालित होने से समय की बचत भी हुई तथा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ी।
इतना लगेगा किराया

दुरंतो एक्सप्रेस में किराया फ्लैक्सीबल रहेगा। जिसमें हर दिन किराया में परिवर्तन रहेगा। ज्यों-ज्यों सीटें बुक होती रहेंगी, ट्रेन का किराया भी घटता रहेगा। सीट कम बुक हुई तो बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं से मुम्बई का न्यूनतम किराया फस्र्ट एसी का 4380 रुपए, सैकेंड एसी का 2575 रुपए व थर्ड एसी का 1815 रुपए रहेगा। यह किराया कम ज्यादा होता रहेगा। ट्रेन के सभी डिब्बे एसी रहेंगे। एक भी डिब्बा जनरल या बिना एसी का नहीं रहेगा।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं से 18 घंटे और 35 मिनट में पहुंचेंगे मुम्बई, किराया 1815 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो