शहर में जगह-जगह लगी हैल्प डेस्क से अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना आसान हो गया। पंचदेव, जिला परिषद सर्किल, पीरूसिंह सर्किल समेत अन्य हैल्प डेस्क पर बैठे कर्मचारी व पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटरों पर पहुंचाने और रास्ता बताने में मदद की।
अभ्यर्थियों के सेंटर पर पहुंचने की जल्दी के चलते शहर के अनेक स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन तक जाम में फंसे नजर आए। ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह जाम खुलवाया।
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को चिकित्सा विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी 177 केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। बाजार रहे बंद
परीक्षा के चलते झुंझुनूं शहर में चाय की थडिय़ा, फल-सब्जी के अलावा बाजार बंद रहे। कुछ जगह मिष्ठान भंडार भी खुले नजर आए। इसके अलावा बाजार बंद रहा।
कलक्टर यूडी खान समेत पुलिस अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले कलक्टर यूडी खान शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और जानकारी ली।