script1711 पशुपालकों को मिलेगा 7 करोड़ रुपए मुआवजा | 1711 cattle herders will get Rs 7 crore compensation | Patrika News
झुंझुनू

1711 पशुपालकों को मिलेगा 7 करोड़ रुपए मुआवजा

jhunjhununews: 1455 पशुपालकों के डाटा वेरिफिकेशन हो चुका है। कुल 1711 पशुपालकों को दुधारू पशुओं की मौत पर मुआवजा दिया जाएगा। वीसी में 16 जून तक मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। एक दुधारू पशु की मौत पर चालीस हजार रुपए दिए जाएंगे।

झुंझुनूJun 11, 2023 / 11:43 pm

Jitendra

1711 पशुपालकों को मिलेगा  7 करोड़ रुपए मुआवजा

1711 पशुपालकों को मिलेगा 7 करोड़ रुपए मुआवजा

झुंझुनूं. लम्पी की चपेट में आए पशुओं के पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। उन्हें जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। जिले में लम्पी रोग की चपेट में आने से बड़ी संख्या में पशुपालकों के दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी। अब इन पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। पशुपालकों की यह मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में डाली जाएगी। एक पशुपालक को अधिकतम दो पशुओं का मुआवजा दिया जाएगा।
16 जून को मिलेगा

उक्त पशुपालकों को यह मुआवजा 16 जून को दिया जाएगा। उच्चाधिकारियों की हुई वीसी में सभी जिले के पशुपालन अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते शनिवार तक 1455 पशुपालकों का वेरिफिकेशन हो चुका है। कई पशुपालकों के वेरिफिकेशन में दिक्कतें आ रही हैं। किसी पशुपालक के खाते बंद हैं तो किसी के जन आधार में त्रुटि होने के कारण दिक्कत आ रही है।

1455 पशुपालकों के डाटा वेरिफिकेशन

1455 पशुपालकों के डाटा वेरिफिकेशन हो चुका है। कुल 1711 पशुपालकों को दुधारू पशुओं की मौत पर मुआवजा दिया जाएगा। वीसी में 16 जून तक मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। एक दुधारू पशु की मौत पर चालीस हजार रुपए दिए जाएंगे।
डॉ. रामेश्वरसिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, झुंझुनूं

Hindi News / Jhunjhunu / 1711 पशुपालकों को मिलेगा 7 करोड़ रुपए मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो