scriptनगरपालिका की अनूठी मुहिम, नगर को पेंटिंग से बनाया जा रहा आकर्षक | Patrika News
झालावाड़

नगरपालिका की अनूठी मुहिम, नगर को पेंटिंग से बनाया जा रहा आकर्षक

झालावाड़Nov 20, 2024 / 08:45 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन। नगरपालिका प्रशासन की अनूठी मुहिम के तहत नगर को पेंटिंग से आकर्षक बनाया जा रहा है। नगरपालिका की ओर से लोक संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को कायम रखने को लेकर अनूठी पहल की जा रही है।
  • झालरापाटन। नगरपालिका प्रशासन की अनूठी मुहिम के तहत नगर को पेंटिंग से आकर्षक बनाया जा रहा है। नगरपालिका की ओर से लोक संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को कायम रखने को लेकर अनूठी पहल की जा रही है। जिसके तहत नगर मैं बनाए गए डिवाइडर की दीवारों पर मन को आकर्षित करने वाले मांडने उकेरे जा रहे हैं। नगर पालिका द्वारा गिनदोर से थाना सर्किल, बस स्टैंड के पास पार्क, बायपास रोड होकर चंद्रभागा मुक्तिधाम पुलिया तक डिवाइडर की दीवारों पर मांडने बनवाए जा रहे हैं जो बाहर से आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे, वहीं नगर की सुंदरता में चार चांद बिखरेंगे। आमजन की ओर से नगरपालिका की इस सराहना की जा रही है, साथ ही लोगों द्वारा इस पेंटिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनाई जा रही पेंटिंग नगर की सुंदरता का प्रतीक भी माना जा रहा है। पेंटिंग के माध्यम से राजस्थान की कला और संस्कृति को दर्शाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चादवाड ने बताया कि नगर की सुंदरता के लिए दीवारों पर पेंटिंग के रूप में मांडने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आकर्षक पेंटिंग की सुरक्षा करें और पैन गुटखे का पीक इन पेंटिंग पर नहीं थूकें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही थाना सर्किल से भवानीमंडी चौराहा तक सड़क के किनारे खाली पड़ी भूमि पर सीसी रोड बनाया जा रहा है। जिससे सड़क के किनारे उगने वाली झाड़ियों पर रोक लगेगी और आने जाने वाले वाहन चालकों को आमने-सामने का रास्ता स्पष्ट दिखाई दे सकेगा। पालिकध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ ही नगर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका कई नए कार्य कर रही है। थाना सर्किल पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है। उन्होंने नागरिकों से नगर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में नगर पालिका का पूरा-पूरा सहयोग करने का आव्हान किया, जिससे हमारे नगर की खूबसूरती की दूर-दूर तक पहचान बने।

Hindi News / Jhalawar / नगरपालिका की अनूठी मुहिम, नगर को पेंटिंग से बनाया जा रहा आकर्षक

ट्रेंडिंग वीडियो