चार आरोपी गिरफ्तार , चोरी का माल किया बरामद
इधर चौमहला गंगधार पुलिस ने चौमहला-गंगधार के बीच मल्हारगंज स्थित गोदाम से 18 व 20 दिसंबर को सोयाबीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई करीब 13 क्विंटल सोयाबीन बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि 20 दिसंबर को फरियादी श्याम लाल राठौर निवासी सगस महाराज के पास चौमहला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी अगुवाई में टीम गठित की गई। बुधवार को थानाधिकारी ने टीम के साथ गल्ले व्यापारी के गोदाम से सोयाबीन की फसल चोरी करने वाले गिरोह के बामनदेवरिया थाना उन्हेल निवासी बचन्या पुत्र मेहताप, धनराज पुत्र नागूसिंह, कुशाल पुत्र पटल्या व मोखमिया पुत्र हरला को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी किए गए सोयाबीन से भरे हुए 30 कट्टे करीब 13 क्विंटल सोयाबीन बरामद किया है।