खरेड़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट के लिए छोटे बच्चों को कार के आगे बिठा रखा है, एक युवक हाइवे पर कार चलाता नजर आ रहा है। ये वीडियो कोटा झालावाड़ रोड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोषी युवक सुरेश के खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर कोतवाली में खड़ी करवा ली है।
पूर्व में भी आ चुके है ऐसे मामले सामने
गौतलब है कि जिले में गत दिनों इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं, हालांकि उसमें स्वयं चालक बिना स्टेरियंग पकड़े कार की छत पर जाकर स्टंट करते हुए कालीसिंध पुलिया पर कार चलाते हुए नजर आ रहा था। इस उसे भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रील के चक्कर में कई युवा मानव जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। पुलिस की अपील, इस तरह के स्टंड नहीं करें
झालावाड़ वृत्ताधिकारी हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ समय पहले ही हाइवे पर एक युवक छोटे बच्चे को कार के आगे बिठाकर स्टंट कर रहा था। इस एसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए कार चालक को मानव जीवन खतरे में डालने पर गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
इस तरह के स्टंट से हाइवे पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। अन्य लोगों से अपील है कि इस तरह के स्टंड नहीं करें, ये मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। रील व फॉलोअर्स के चक्कर में कोई भी युवा इस तरह का कार्य नहीं करें।