scriptबच्चे को कार की बोनट पर बैठाकर हाईवे पर दौड़ाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़ा तो बोला ‘Sorry’ | child was made to sit on the bonnet of the car and driven on the highway in Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

बच्चे को कार की बोनट पर बैठाकर हाईवे पर दौड़ाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़ा तो बोला ‘Sorry’

झालावाड़ शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर कार के आगे छोटे बच्चे को बिठाकर स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मानव जीवन खतरे में डालने का किया मुकदमा दर्ज।

झालावाड़Dec 26, 2024 / 07:28 pm

Kamlesh Sharma

car stand
झालावाड़। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर कार के आगे छोटे बच्चे को बिठाकर स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मानव जीवन खतरे में डालने का किया मुकदमा दर्ज। पुलिस ने बताया कि शहर के नया तालाब निवासी युवक सुरेश अपनी कार के आगे एक छोटे बच्चे को बिठाकर स्टंट कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी चालक सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के बाद युवक कान पकड़कर माफी मांगी है।
खरेड़ा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट के लिए छोटे बच्चों को कार के आगे बिठा रखा है, एक युवक हाइवे पर कार चलाता नजर आ रहा है। ये वीडियो कोटा झालावाड़ रोड का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोषी युवक सुरेश के खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर कोतवाली में खड़ी करवा ली है।

पूर्व में भी आ चुके है ऐसे मामले सामने

गौतलब है कि जिले में गत दिनों इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं, हालांकि उसमें स्वयं चालक बिना स्टेरियंग पकड़े कार की छत पर जाकर स्टंट करते हुए कालीसिंध पुलिया पर कार चलाते हुए नजर आ रहा था। इस उसे भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रील के चक्कर में कई युवा मानव जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बेकाबू होने के बाद 8 बार पलटी कार, आग निकलने के बाद गेट पर जा अटकी, गाड़ी में सवार लोग निकलकर बोले-चाय तो पिला दो….

पुलिस की अपील, इस तरह के स्टंड नहीं करें

झालावाड़ वृत्ताधिकारी हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ समय पहले ही हाइवे पर एक युवक छोटे बच्चे को कार के आगे बिठाकर स्टंट कर रहा था। इस एसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए कार चालक को मानव जीवन खतरे में डालने पर गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली।
इस तरह के स्टंट से हाइवे पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। अन्य लोगों से अपील है कि इस तरह के स्टंड नहीं करें, ये मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। रील व फॉलोअर्स के चक्कर में कोई भी युवा इस तरह का कार्य नहीं करें।

Hindi News / Jhalawar / बच्चे को कार की बोनट पर बैठाकर हाईवे पर दौड़ाई, वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़ा तो बोला ‘Sorry’

ट्रेंडिंग वीडियो