scriptरील बनाने के लिए कार के बोनट पर मासूम को बिठाया, पुलिस ने गिरफ्तार किया | -मानव जीवन खतरे में डालने का मामला दर्ज | Patrika News
झालावाड़

रील बनाने के लिए कार के बोनट पर मासूम को बिठाया, पुलिस ने गिरफ्तार किया

झालावाड़। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक कार चालक ने रील बनाने के लिए मासूम बच्चे की जिंदगी खतरे में डाल दी। वह कार के आगे के बोनट पर अपने साढ़ू के पांच साल के बेटे को बिठाकर हाइवे पर काफी दूर तक स्टंट करता रहा। इस दौरान एक वाहन चालक ने […]

झालावाड़Dec 26, 2024 / 09:32 pm

harisingh gurjar

झालावाड़। शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक कार चालक ने रील बनाने के लिए मासूम बच्चे की जिंदगी खतरे में डाल दी। वह कार के आगे के बोनट पर अपने साढ़ू के पांच साल के बेटे को बिठाकर हाइवे पर काफी दूर तक स्टंट करता रहा। इस दौरान एक वाहन चालक ने उसका वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि शहर के नया तालाब निवासी युवक सुरेश अपनी कार के आगे बोनट पर साढू के पांच साल के बेटे को बिठाकर स्टंट कर रहा है। इसका वीडियो सामने आने के बाद दो घंटे में पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवक ने कान पकड़कर माफी मांगी और भविष्य में इस तरह का स्टंट नहीं करने की बात कही।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।

गौरतलब है कि जिले में पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, पुलिस ने इन मामलों में भी गिरफ्तारियां की थी। इस तरह के स्टंट दिखाने वालों के खिलाफ मनाव जीवन को खतरे में डालने पर दुर्घटना की धाराओं में मामला दर्ज होता है।
” कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ समय पहले ही हाइवे पर एक युवक छोटे बच्चे को कार के बोनट पर बिठाकर स्टंट कर रहा था। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो घंटे में चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली। इस तरह के स्टंट से हाइवे पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है।

हर्षराज सिंह खरेड़ा, पुलिस उप अधीक्षक झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / रील बनाने के लिए कार के बोनट पर मासूम को बिठाया, पुलिस ने गिरफ्तार किया

ट्रेंडिंग वीडियो