script.डूब क्षेत्र के किसानों की शेष भूमि के मुआवजे को लेकर सर्वे शुरू | Patrika News
झालावाड़

.डूब क्षेत्र के किसानों की शेष भूमि के मुआवजे को लेकर सर्वे शुरू

झालरापाटन.कनवाडा लघु सिंचाई बांध परियोजना डूब क्षेत्र में अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के शेष हिस्से का मुआवजा देने को लेकर जल संसाधन विभाग ने सर्वे शुरू करवा दिया है।

झालावाड़Nov 27, 2024 / 10:00 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन.कनवाडा लघु सिंचाई बांध परियोजना डूब क्षेत्र में अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के शेष हिस्से का मुआवजा देने को लेकर जल संसाधन विभाग ने सर्वे शुरू करवा दिया है।
झालरापाटन.कनवाडा लघु सिंचाई बांध परियोजना डूब क्षेत्र में अधिग्रहण की गई किसानों की भूमि के शेष हिस्से का मुआवजा देने को लेकर जल संसाधन विभाग ने सर्वे शुरू करवा दिया है।
  • भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक लालचंद नागर, किसान प्रभु लाल राठौर, मांगीलाल धाकड़, जानकी लाल धाकड़, दयाराम, दुर्गा शंकर नागर ने बताया कि बांध निर्माण को लेकर गांव गडारी, नलखाडी, राती तलाई, ढाबली खुर्द, गड़ारा, ढाबला, सामिया के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें से इन किसानों को तत्कालीन भाजपा सरकार में जमीन का 75 प्रतिशत मुआवजा दे दिया गया था तथा शेष 25 प्रतिशत मुआवजा बकाया चल रहा था। जिसके लिए यह किसान लगातार जल संसाधन विभाग, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से मांग करते आ रहे थे लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका में 5 सितंबर को समाचार प्रकाशित किया गया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और राज्य सरकार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने सहायक अभियंता अनुराग व कनिष्ठ अभियंता दीपक खरनीवाल ने एक सप्ताह तक प्रभावित किसानों का मौके पर पहुंचकर सर्वे किया है। नागर ने बताया कि यह अधिकारी अपनी रिपोर्ट विभागीय उत्तराधिकारियों के माध्यम से राज्य सरकार को भेजेंगे जिससे किसानों में जल्दी से जल्दी मुआवजा मिलने की आस जगी है।

Hindi News / Jhalawar / .डूब क्षेत्र के किसानों की शेष भूमि के मुआवजे को लेकर सर्वे शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो