मेडिकल कॉलेज का भार कम करने के लिए क्या प्रयास होंगे
सैटेलाइट अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। यहां एक जिला अस्पताल में जो सुविधाएं होने चाहिए वो उपलब्ध करवाएंगे। ताकि मेडिकल कॉलेज का भर कम हो।कब तक हवाई सेवा शुरू होगी
कोलाना एयरपोर्ट से नए साल में इंदौर, जयपुर, दिल्ली किसी एक जगह की हवाई सेवा जल्द शुरू करने की उम्मीद है। इसके लिए जो आवश्यक टेस्ट होने थे वो पूर्ण हो चुके हैं। जल्द ही छोटे विमान की सुविधा मिलने की उम्मीद है।थर्मल की तीसरी यूनिट का क्या स्टेटस
झालावाड़ जिला ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। तीसरी यूनिट के लिए पर्यावरण क्लीयरेंस जल्द मिलने वाली है।इसके लगने के बाद कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। पत्रिका: मेडिकल कॉलेज का वेस्ट निकलकर तालाब में जा रहाराठौड़: मेडिकल कॉलेज के वेस्ट को ट्रीटमेंट प्लांटमें पहुंचाया जाएगा। ये काम फरवरी-मार्च तक चालू हो जाएगा। इससे गंदगी जो तालाबों में जा रही थी वो भी बंद हो जाएगी।
राठौड़: राजस्व में भी कई नए काम किए है, जिसमें सीमाज्ञान, गैर खातेदार थे उनका मूल्यांकन कर उन्हे दे दिया जाएं या उसका निस्तारण किया गया है। सीमाज्ञान के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन देकर उसका समाधान करवा सकते हैं। राजस्व प्रकरणों में पूरे राजस्थान में झालावाड़ जिले को आदर्श बनाने की पहल रखी है। खाता विभाजन में किसी को परेशनी नहीं हो, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देते ही उसका समाधान किया जा रहा है।
राठौड़: सरकारी योजनाओं में जितने भी वेरिफिकेशन है, उनका सभी का जैसे किसान व पेंशनर्स का शतप्रतिशत का सत्यापन करवाना हमारे लक्ष्य में है। ताकि कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहें।
राठौड़: जिले में रिंग रोड का काम पूरा हो जाएगा, जो रैन बसेरा से चलकर कोलाना एयरपोर्ट तक मिल जाएगी। कालीसिंध ब्रिज का काम 40 फीसदी तक पूरा हो चुका है, इसे मई-जून तक पूरा करवाने का लक्ष्य हैं। ताकि बारिश में लोगों को दिक्कत नहीं आएं।
राठौड़: जिले के कई पर्यटन केन्द्र जैसे गंगधार का किला,जेतसागर तालाब, रानी महल, डग में रानी का मकबरा है, झालावाड़ में रामानंद जी की छतरी है, ऐसे सारे मान्यूमेंट़्स है इन सभी स्मारकों का संधारण व संरक्षण का प्रयास कर रहे हैं। स्टेट ऑर्कोलॉजी से संरक्षित नहीं है,इसके लिए भी प्रयास कर पर्यटन सर्किट जुड़े ऐसे प्रयास करेंगे।
राठौड़: इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक नर्सरी तैयार करने की योजना है, ताकि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को पौधे मिल सकें। पौधे की रखवाली का प्रबंध कर रहेहै ताकि जहां-जहां पौधे लगाए वो चले, झालावाड़ का वन्य क्षेत्र बढ़े इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
राठौड़: जिले में दो 132 के दो नए जीएसएस आए है, उनका काम जल्द पूर्ण किया जाएगा पत्रिका: शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में क्या प्रयास होंगे
राठौड़: सैटेलाइट को जिला अस्पताल घोषित किया है, जिला अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास करेंगे।कोई भी स्कूल भवन के बिना नहीं रहे, खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाना व अतिरिक्त कक्षा का भी निर्माण करवाया जाएगा।
राठौड़: जिले में बहुत बड़ा काम सिंचाई के लिए करने जा रहे है, जिले में बांधों के लिए जहां भूमि आवाप्त हुई थी, करीब 85 फीसदी भूमि सिंचाई विभाग के नाम कर दी है। परवन का काम चल रहा है।
राठौड़: जिला इस क्षेत्र में अव्वल है कोई भी मामला पंैडिंग नहीं है। सभी का निस्तारण कर दिया गया है। इस मामले में झालावाड़ आदर्श जिला है
राठौड़: जिले में युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए कई जगह शिविर लगाए गए है, आगामी दिनों में भी शिविर लगाकर लोगों को नशामुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों के साथ समझाइश की जा रही है कि वो नशे से दूर रहें।
राठौड़ ऐसा नहीं कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बिना भवन के नहीं रहे इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी सरकार ने बजट में 19 नए केन्द्र भी दिए है।उन्हे भी भवन उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
राठौड़: जो एमओयू हुए है उन्हे पूरा किया जाएगा। जिलेवासियों का सकारामत्म सहयोग मिलता है, जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई। लोगों जो अपेक्षाएं जिला प्रशासन से उन्हे जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे