scriptJhalawar News : युवक की जान लेने वाले वाहन को जब्त कराने पर अड़े ग्रामीण, पुलिस ने भी की तत्काल कार्रवाई | Jhalawar top news: Villagers are adamant on seizing the vehicle that killed the youth, police also took immediate action | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar News : युवक की जान लेने वाले वाहन को जब्त कराने पर अड़े ग्रामीण, पुलिस ने भी की तत्काल कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले रटलाई थाना क्षेत्र के खेरिया गांव से मिनी ट्रक को जब्त कर रटलाई थाने में खड़ा करवाया।

झालावाड़Jan 03, 2025 / 02:28 pm

jagdish paraliya

बकानी थाना क्षेत्र के करलगांव से गुजर रहे स्टेट हाइवे 119 पर बुधवार शाम को हुई सड़क हादसे में बाइक सवार युवक मोरसिंह लोधा की मौत के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने बुधवार को आक्रोश जताते हुए हंगामा किया और वाहन जब्त नहीं करने तक शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि पुलिस कार्रवाई कर दुर्घटना करने वाले वाहन जब्त करे। उसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बकानी थाना क्षेत्र के करलगांव से गुजर रहे स्टेट हाइवे 119 पर बुधवार शाम को हुई सड़क हादसे में बाइक सवार युवक मोरसिंह लोधा की मौत के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने बुधवार को आक्रोश जताते हुए हंगामा किया और वाहन जब्त नहीं करने तक शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग थी कि पुलिस कार्रवाई कर दुर्घटना करने वाले वाहन जब्त करे। उसके बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गुरुवार सुबह जब पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा तैयार कर चिकित्सालय पहुंची तो परिजनों ने वाहन जब्त करने की मांग की। चिकित्सालय पहुंचे बकानी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वाहन जब्त करने की मांग पर अड़े रहे।

सीसीटीवी खंगाले, जब्त किया वाहन

बकानी व रटलाई थाने की पुलिस ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर सीसीटीवी खंगाले तब जाकर दुर्घटना करने वाले वाहन का पता चल पाया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेडा बकानी चिकित्सालय पहुंचे व परिजनों से समझाइश की। पुलिस ने करीब सुबह साढ़े 10 बजे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले रटलाई थाना क्षेत्र के खेरिया गांव से मिनी ट्रक को जब्त कर रटलाई थाने में खड़ा करवाया। डिप्टी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद करीब 12 बजे मृतक के भाई ज्ञानसिंह लोधा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन रटलाई थाना क्षेत्र के खेरिया गांव से जब्त कर रटलाई थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हर्षराज सिंह खरेडा,पुलिस उपाधीक्षक झालावाड

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar News : युवक की जान लेने वाले वाहन को जब्त कराने पर अड़े ग्रामीण, पुलिस ने भी की तत्काल कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो