scriptजिला कलक्टर की अनूठी पहल देख खुश हुए लोग, नए साल पर गरीब परिवार की बालिकाओं को हाथों से कराया भोजन | Unique Initiative Of Jhalawar District Collector For New Year Celebration Lunch With Poor Girl Families And Distribute Stationery | Patrika News
झालावाड़

जिला कलक्टर की अनूठी पहल देख खुश हुए लोग, नए साल पर गरीब परिवार की बालिकाओं को हाथों से कराया भोजन

Jhalawar Collector Ajay Singh Rathore : जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नए साल की शुरूआत महिला शिक्षण विहार में अध्ययनरत छात्राओं के साथ करने का फैसला लिया।

झालावाड़Jan 02, 2025 / 01:24 pm

Akshita Deora

Jhalawar News: झालावाड़ शहर में नववर्ष के मौके पर कई भामाशाह आगे आए। भामाशाहों ने जिला कलक्टर की पहल पर नववर्ष पर प्रदेश के एक मात्र महिला शिक्षण विहार में पहुंचकर नया साल मनाया और गरीब परिवार की बालिकाओं को कई तरह की शिक्षण सामग्री वितरण की। ये आयोजन जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षण विहार में अध्ययनरत छात्राओं के साथ नववर्ष की उमंग विशेष बालिकाओं के संग थीम पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भामाशाहों ने महिला शिक्षण विहार की सहरिया एवं अन्य छात्राओं को झालरापाटन कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेश झाडिया की ओर से सलवार सूट के कपड़े, जयपाल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कम्बल, शिक्षा विभाग द्वारा स्टेशनरी, कॉपी, पेन, बॉक्स , प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह द्वारा स्पोर्ट्स किट दिए गए। वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभार्थियों को भी सामग्री वितरित की गई।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब ये लोग भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें अटल विहार, गोविन्द विहार आवासीय योजना की लास्ट डेट

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नए साल की शुरूआत महिला शिक्षण विहार में अध्ययनरत छात्राओं के साथ करने का फैसला लिया। जिसके तहत बुधवार को जिला कलक्टर सपत्निक महिला शिक्षण विहार पहुंचे और छात्राओं का माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कडी मेहनत कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने की बात कही। उन्होंने देश की महान विभूतियों का उदाहरण देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति आज देश के उच्च पदों पर आसीन हैं, कहीं न कहीं उन्होंने अपने जीवन में कई संघर्ष किए हैं।

स्वयं के हाथों से कराया भोजन

कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और अपने हाथों से छात्राओं को भोजन कराकर उन्हें पारिवारिक माहौल का एहसास कराया। जिला कलक्टर द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर सीईओ शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण,सीडीईओ रामसिंह मीणा, डीईओ हेमराज पारेता, सीएमएचओ डॉ.साजिद खान आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रीतम शर्मा ने किया।

उत्साहित रही छात्राएं

अपने घरों एवं परिजनों से दूर रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाली सहरिया एवं अन्य छात्राएं बुधवार को नव वर्ष के विशेष अवसर पर जिला कलक्टर को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखी। छात्राओं ने कलक्टर का आभार जताया एवं अपने हाथों से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां एवं चित्रकलाएं भेंट की। इसी दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिला शिक्षण विहार की छात्राओं द्वारा उत्साह से भाग लिया गया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया।
यह भी पढ़ें

RPSC: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार सत्यापन समेत भर्ती प्रक्रिया में इस साल से होंगे कई नवाचार, 82 दिन में होंगी 162 परीक्षाएं

इन्होंने मारी बाजी

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान जलेबी दौड़ में कक्षा 8 की भूली प्रथम, निराली द्वितीय एवं मीना तृतीय स्थान पर रही। वहीं निंबू चम्मच दौड़ में कक्षा 6 की सुलोचना प्रथम, कक्षा 7 की मालती द्वितीय एवं कक्षा 7 की ही वर्षा तृतीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में कक्षा 6 की नीतू विजेता रही। साथ ही रस्साकसी में कक्षा 9 की लक्ष्मी प्रथम की टीम विजेता रही। प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।

छात्राओं ने पेश किए सांस्कृति कार्यक्रम

इस दौरान लक्ष्मी एण्ड ग्रुप द्वारा सामूहिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं भूली एण्ड ग्रुप द्वारा बेटियों के जीवन की महत्ता को बेटी की तरह बेटियां भी गीत पर सामूहिक नृत्य के माध्यम से दर्शाया गया। इसके पश्चात् बबीता द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य तथा खुशी एण्ड ग्रुप द्वारा ओर रंग दें गीत पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

Hindi News / Jhalawar / जिला कलक्टर की अनूठी पहल देख खुश हुए लोग, नए साल पर गरीब परिवार की बालिकाओं को हाथों से कराया भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो