ऑफर का लालच
शहर के एक निजी कंपनी के कर्मचारी को वाट्सएप ग्रुप पर हॉलिडे पैकेज जीतें ऑफर दिखा था। उसने उस पर क्लिक कर दिया। इसके बाद बैंक खाते की जानकारी मांगी गई। कुछ ही मिनटों में उसके खाते से दस हजार से अधिक पैसे कट गए। कर्मचारी ने बताया, एपीके फाइल असली जैसी दिख रहा थी, इसलिए मैंने जानकारी भर दी। कुछ ही समय बाद मेरे खाते से पैसे गायब हो गए। मैंने बैंक से संपर्क किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कैसे होता है एपीके फाइल से फ्रॉड
ठग वाट्सएप व टेलीग्राम पर केवाईसी अपडेट, बैंक अलर्ट, या हॉलिडे इन्विटेशन, शुभकामनाएं जैसे नामों से एपीके फाइल भेजते हैं। जैसे ही उपयोगकर्ता इस फाइल पर क्लिक करता है, वह फाइल उसके फोन में इंस्टॉल हो जाती है। यह फाइल उपयोगकर्ता का डेटा, जैसे कॉन्टैक्ट्स बैंक डिटेल्स और फोटो स्कैमर तक पहुंचा देती है। सबसे खतरनाक बात यह है कि यह बिना ओटीपी शेयर किए भी बैंक अकाउंट खाली कर सकती हैं।
ठगों का नया दांव
सोशल मीडिया पर परिवार के साथ छुट्टियों के लिए हॉलिडे पैकेज का ऑफर, हिल स्टेशन पर कपल ऑफर, इन्विटेशन के नाम पर एपीके फाइल खाता खाली कर सकती है। फिशिंग लिंक और नकली वेबसाइट
त्योहारों में साइबर ठग सक्रिय हो जाते है। बीते एक साल में हजारों लोग शिकार बन चुके है। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स और एसएमएस के जरिए नकली वेब एड्रेस भेजते हैं। इन पर क्लिक करने पर निजी जानकारी मांगी जाती है। उसके बाद उनके खातों का उपयोग कर ठगी की जाती है।
सत्यता की जांच करें
किसी भी अनजान लिंक, फाइल या वेबसाइट पर भरोसा न करें। नए साल के ऑफर के लालच में मोबाइल नंबर, जन्मतिथि या अन्य जानकारी साझा करना भारी पड़ सकता है। राजस्थान सहित अन्य राज्यों की पुलिस सोशल मीडिया के जरिए भी जागरुकता फैला रही है। किसी फाइल को डाउनलोड करने से पहले सत्यता जांचें। बैंक से संबंधित जानकारी केवल बैंक में व्यक्गित रूप से जाकर ही साझा करें। अभी नए साल के नाम पर कई फ्रॉड होटल व फ्री कपलट्यूर के नाम पर जानकारी लेकर लोगों ठग रहे है, ऐसे लोगों से सावधान रहे।
राजेश शर्मा, साइबर एक्सपर्ट, झालावाड़