scriptइस वजह से घाटी को दहला रहे आतंकी, एक महीने में 6 बार फेंके ग्रेनेड, हुआ बड़ा नुकसान | 6 Grenade Attack In Jammu Kashmir In One Month For Spreading Terror | Patrika News
जम्मू

इस वजह से घाटी को दहला रहे आतंकी, एक महीने में 6 बार फेंके ग्रेनेड, हुआ बड़ा नुकसान

बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बावजूद भी आतंकी (Jammu Kashmir Terrorism) ऐसी वारदातों (Grenade Attack In Srinagar) को अंजाम (Terror Attack In Jammu Kashmir) दे रहे है इसके पीछे बड़ी वजह है…

जम्मूNov 04, 2019 / 05:13 pm

Prateek

Jammu Kashmir Terrorism, Grenade Attack In Srinagar, Terror Attack In Jammu Kashmir

इस वजह से घाटी को दहला रहे आतंकी, एक महीने में 6 बार फेंके ग्रेनेड, हुआ बड़ा नुकसान

(जम्मू): जम्मू में सोमवार को जम्मू-कश्मीर दरबार शांतिपूर्वक लग गया। इधर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर
आतंकियों के ग्रेनेड हमले से सुलग उठी। लाल चौक से केवल डेढ़ किलोमीटर दूर महाराजा बाजार इलाके से सटे हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने भीड़ को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड दागा। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरकर फट गया। इस हमले में 20 से अधिक नागरिक घायल हो गए हैं, जबकि एक अन्य नागरिक की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी के बावजूद भी आतंकी ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है इसके पीछे बड़ी वजह है।

 

यह भी पढ़ें

खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा- करतारपुर जा रहे भारतीय पर हो सकता है आतंकी हमला

 

Jammu Kashmir Terrorism, Grenade Attack In Srinagar, Terror Attack In Jammu Kashmir

हरि सिंह हाई स्ट्रीट में हुए ग्रेनेड अटैक की बात करे तो इसमें सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी रिंकू सिंह की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए इनमें तीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी शामिल हैं। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है। इनमें दो लोगों ‘एजाज और फैयाज अहमद’ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया हुआ है।


यह भी पढ़ें

मौसमः IMD का सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले 24 घंटे जोरदार आंधी और तूफान का खतरा


एक महीने में 6 ग्रेनेड हमले

Jammu Kashmir Terrorism, Grenade Attack In Srinagar, Terror Attack In Jammu Kashmir

कश्मीर में सामान्य होते हालात से हताश आतंकवादियों का यह घाटी में छठा ग्रेनेड हमला है। इससे पहले आतंकवादियों ने 29 अक्टूबर को पुलवामा के द्रबगाम में स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। हालांकि उससे एक दिन पहले 28 अक्टूबर को आतंकवादियों ने बस स्टेंड के नजदीक बाजार में ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में 19 लोग घाायल हो गए थे। इससे दो दिन पहले 26 अक्टूबर को श्रीनगर के ही काकसराय में आतंकवादी सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए थे। इसमें सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए थे। 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने कुलगाम में भी सीआरपीएफ कैंप के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका जिसमें एक जवान घायल हो गया था।

 

जिस जगह आतंकियों ने सोमवार 4 नवंबर को ग्रेनेड हमला किया है, वहां पहले भी वे ग्रेनेड फेंक चुके हैं। 5 अक्तूबर को श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए थे। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।


यह है हमलों की अहम वजह…

Jammu Kashmir Terrorism, Grenade Attack In Srinagar, Terror Attack In Jammu Kashmir

दरअसल आतंकवादी संगठन कश्मीर में दुकानें खोलने का विरोध करते आ रहे हैं। कई दुकानदार व रेहड़ी वाले उनकी धमकियों को नजरंदाज कर नियमित तौर पर बाजार खोल रहे हैं। शांति के इस माहौल को बिगाड़ने के लिए ही आतंकी संगठन इस तरह के ग्रेनेड हमले कर रहे हैं, ताकि लोगों में दहशत व्याप्त हो और वे उनकी धमकियों को हल्के में न लें।

Hindi News / Jammu / इस वजह से घाटी को दहला रहे आतंकी, एक महीने में 6 बार फेंके ग्रेनेड, हुआ बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो