जीरे का भाव गिरने से किसान असमंजस में है। जीरे की बुवाई के दौरान जीरे का बीज 11 सौ रूपए से तेरह सौ रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर बुवाई की थी, लेकिन अब पकने के समय जीरे का भाव गिर गया है। ऐसे में किसान मायूस नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में इस बार 35 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में जीरे की बुवाई हुई थी। हालांकि मौसम खराब होने व बारिश की वजह से 50 फीसदी से ज्यादा जीरे में खराबा हो गया था। फिर भी जीरे का अच्छा उत्पादन होने के बावजूद मंडियों में जीरे के भाव गिर गए हैं, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। मंगलवार दिन को स्थानीय कृषि मंडी में जीरे का भाव दो सौ से 230 के बीच रहा है। जिसकी वजह से अधिकांश किसान जीरा लेेकर मंडी नहीं पहुंचे।
– वीडी व्यास, अध्यक्ष कृषि मंडी व्यापार संघ सांचौर