scriptमाता-पिता और 2 मासूम बच्चों को बजरी से भरे डंपर ने दी दर्दनाक मौत, परिजनों ने कहा : पूरा थाना सस्पेंड करो | Dumper hit bike in Jalore, couple and 2 children died | Patrika News
जालोर

माता-पिता और 2 मासूम बच्चों को बजरी से भरे डंपर ने दी दर्दनाक मौत, परिजनों ने कहा : पूरा थाना सस्पेंड करो

Jalore Road Accident: हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। इस हादसे में बावतरा निवासी उत्तमपुरी (32) पुत्र मांगपुरी गोस्वामी, पत्नी टेपादेवी (30), बेटे हेमराज (5) व बेटी चिन्टू (8) ने दम तोड़ दिया।

जालोरJan 06, 2025 / 12:27 pm

Rakesh Mishra

jalore road accident
Road Accident: जालोर के सायला थानाक्षेत्र में उनडी पोषणा के बीच मामाजी मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में पिता, मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। दरअसल तेज रफ्तार डंपर ने मोटर साइकिल को भीषण टक्कर मारी थी। ऐसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शव भी क्षत विक्षत हो गए।

संबंधित खबरें

हादसे के बाद भागा चालक

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। इस हादसे में बावतरा निवासी उत्तमपुरी (32) पुत्र मांगपुरी गोस्वामी पत्नी टेपादेवी (30), बेटे हेमराज (5) व बेटी चिन्टू (8) ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजन का आरोप है कि चार मौत होने के बाद भी पुलिस ने बजरी माफिया के दबाव में आकर शवों और दोनों वाहनों को मौके से हटा दिया।
उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारी को हटाने की मांग की। इसके साथ ही पूरे सायल पुलिस थाने और सीआई को सस्पेंड करने की मांग रखी। परिजनों ने आरोप लगाया की सीआई की मिलीभगत से बजरी से भरा हुआ डंपर यहां से हटाया गया है।

अवैध खनन का बड़ा नेटवर्क

जवाई नदी के प्रवाह क्षेत्र और दूसरी तरफ दासपां क्षेत्र में नदी प्रवाह क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन का बड़ा कारोबार है। पुलिस की शह से दिन रात यहां धड़ल्ले से बजरी के अवैध डंपर सडक़ों पर दौड़ते हैं। अवैध खनन में लिप्त इन वाहनों की रफ्तार भी बहुत अधिक रहती है और कई मौकों पर इन वाहनों ने लोगों को हादसे का शिकार बनाया है।
इससे पूर्व भीनमाल में भी एक सड़क हादसा इसी तरह से घटित हो चुका है। अवैध खनन का यह नेटवर्क बाड़मेर जिले तक फैला है, जिसको पुलिस की शह है। यही कारण है कि यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

एक बच्चा ननिहाल में रह रहा

एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इस परिवार में एक 10 वर्षीय बालक ही है, जो ननिहाल में रह रहा है। मृतक के परिवार में बुजुर्ग दादा-दादी हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बिना किसी को सूचना किए डंपर और बाइक को जब्त करने पर विरोध जताया।
साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता अवरुद्ध किया।ग्रामीणों ने इस मामले में क्षेत्र में अवैध खनन के बाद दौड़ रहे वाहनों पर और अवैध खनन के मामले में कार्रवाई की मांग की।

Hindi News / Jalore / माता-पिता और 2 मासूम बच्चों को बजरी से भरे डंपर ने दी दर्दनाक मौत, परिजनों ने कहा : पूरा थाना सस्पेंड करो

ट्रेंडिंग वीडियो