भीनमाल के लिए जीवन रेखा
इस 62 किलोमीटर की सड़क में 38 छोटे व बड़े नदी-नाले हैं। यह मेगा हाइवे भीनमाल क्षेत्र के लोगों के लिए एक जीवन रेखा समान है। यहां से जयपुर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, अहमदाबाद, मुबई, सूरत व अन्य शहरों के लिए वाहन आवाजाही करते हैं।दिसंबर 2023 में पूर्ण होना था कार्य
रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा 62 किलोमीटर मेगा हाइवे का निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था। 2021 में बजट घोषणा में इस हाइवे की स्वीकृति मिली थी। अगस्त 2022 में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यह कार्य दिसंबर-2023 में पूर्ण होना था। विभाग की ओर से तीन बार मेगा हाइवे के निर्माण की तिथि बढ़ा दी थी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हाइवे दिसंबर-2024 में पूर्ण होना था, लेकिन अब मार्च-2025 तक पूर्ण होने की संभावना है।दो रेलवे क्रॉसिंग पर बनेंगे आरओबी
शहर के रामसीन रोड रेलवे क्रॉसिंग व कोड़ी रेलवे क्रॉसिंग स्थित है। ऐसे में ट्रेनों की आवजाही के दौरान यहां पर यातायात बाधित रहता है। दोेनों स्थानों पर आरओबी बनने से ट्रेनों की आवाजाही के दौरान यातायात नहीं रूकेगा। यात्रियों के समय की बचत होगी। समदड़ी-भीलड़ी रेल खण्ड पर प्रति दिन 25-30 माल व रेलगाड़ियों का संचालन होगा।मार्च तक पूरा होगा कार्य
रामसीन-भीनमाल-रानीवाडा 62 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। कोटड़ा व कोड़ी नदी पर मेजर पुल का निमार्ण कार्य 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। कोड़ी व भीनमाल में स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण भी फरवरी के अंतिम सप्ताह में पूरा हो जाएगा।केदार शर्मा, अधीक्षण अभियंता, पीपीपी मोड़ सार्वजनिक निर्माण विभाग-भीनमाल