पुलिस के अनुसार, जालोर निवासी विकास गुर्जर और सूरज प्रकाश ने तालाब किनारे बैठकर शराब पी। इसके बाद तालाब के किनारे पड़ी एक क्षतिग्रस्त नाव को सीधा कर उसमें सवार हो गए। दोनों ने हाथों से पानी को हिलाकर नाव को चलाने की कोशिश की। नाव जैसे ही तालाब के बीच पहुंची, उसमें पानी भरने लगा। नाव में पानी भरने के बाद जब नाव डूबने लगी, तो दोनों युवक डरकर चिल्लाने लगे। तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने यह देखा और पास के हनुमान मंदिर में महंत पवनपुरी महाराज को सूचना दी। महंत ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
डीएसपी गौतम जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। सिविल डिफेंस ने दोनों को बचाया। बचाव के बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। पता चला कि सूरज प्रकाश, जो इस घटना में शामिल था, होमगार्ड है और कोतवाली में ड्यूटी करता है। पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।