scriptयह है राजस्थान का सबसे अनोखा मुक्तिधाम मंदिर, जिसमें विराजते हैं 33 देवी-देवता | No more about Muktidham temple of 33 deities in Pur, Rajasthan | Patrika News
जालोर

यह है राजस्थान का सबसे अनोखा मुक्तिधाम मंदिर, जिसमें विराजते हैं 33 देवी-देवता

Jalore News: मुक्तिधाम मंदिर में 33 देवी देवताओं के परिक्रमा में मंदिर होने के साथ-साथ 24 अवतार, 12 ज्योतिर्लिंग, 9 दुर्गा, 120 गुंबद इसे खास बनाते हैं।

जालोरJan 06, 2025 / 08:59 am

Rakesh Mishra

Muktidham temple

पत्रिका फोटो

वींजाराम डूडी
राजस्थान के पुर में 33 देवी देवताओं का मुक्तिधाम मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यहां की कलाकृति और सुन्दरता देखते ही बनती है। मंदिर को समाजसेवी व कलाप्रेमी विरदसिंह राव ने तैयार करवाया, जो अब लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र बन गया है, जिसे भीनमाल के प्रसिद्ध गजधर शक्कर खां द्वारा आकार दिया गया है और मंदिर को शिल्पियों द्वारा अनोखे अंदाज में संवारा गया है।
मुक्तिधाम मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र होने के साथ-साथ क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। मुक्तिधाम मंदिर में 33 देवी देवताओं के परिक्रमा में मंदिर होने के साथ-साथ 24 अवतार, 12 ज्योतिर्लिंग, 9 दुर्गा, 120 गुंबद इसे खास बनाते हैं।

संकट की स्थिति में मददगार बने

बता दें समाजसेवी और कलाप्रेमी के साथ विरदसिंह संकट की स्थिति में मददगार भी बने। इसी कारण उन्हें याद किया जाता है। मुक्तिधाम मंदिर निर्माण करवाने वाले विरदसिंह राव ने संवत् 2031 में सांचौर में पड़े अकाल में 100 बोरी अनाज, चारा, ज्वार की व्यवस्था भी करवाई।

यह लोक कथा भी जुड़ी है

विरदसिंह राव हनुमान व शिव के उपासक भी थे। सोलह वर्ष की आयु में भीनमाल शहर के पश्चिम में क्षेमकारी माताजी मंदिर के समीप पहाड़ी पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर जहां उपासना प्रारंभ की। उपासना के छठे दिन 55 किमी की पैदल यात्रा कर पंचमुखी हनुमान मंदिर भीनमाल पहुंचे तो वहां पर स्थित मंदिर की पहाड़ी बड़े वट वृक्ष पहाड़ की तरह दिखाई दी व मंदिर व मूर्ति भी बड़े दिखाई दे रहे थे।
सातवें दिन मंदिर के गृर्भगृह से आवाजें सुनाई देती रही। शिव उपासना के पश्चात 108 भुजंगी छंदों में शिव स्तुति काव्य कर रचना की। इस घटनाक्रम ने उन्हें आध्यात्म की ओर प्रेरित किया और वे धर्म की राह पर आगे बढ़े।

इनका कहना है

मुक्तिधाम मंदिर को पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए सकारात्मक प्रयास की जरुरत है। क्षेत्र में आधुनिक कला के युग में विशेष शिल्पी कला के तहत मंदिर का निर्माण किया गया, जो क्षेत्र की आस्था की झलक को प्रस्तुत करता है।

Hindi News / Jalore / यह है राजस्थान का सबसे अनोखा मुक्तिधाम मंदिर, जिसमें विराजते हैं 33 देवी-देवता

ट्रेंडिंग वीडियो