मामले के अनुसार रानीवाड़ा के निकटवर्ती अमरापुरा निवासी एक युवक पास ही के गांव की एक शादीशुदा युवती को भगाकर ले गया था और पुलिस द्वारा खोज कर उन्हें रानीवाड़ा पुलिस थाने में लाया जा रहा था, इस दौरान युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई और वह थाने तक पहुंच गए।
थाने में घुसने से पहले ही पुलिस वैन को रोका
युवती के रिश्तेदारों ने थाने के अंदर घुस रही पुलिस की वैन को गेट पर ही पिकअप बीच में डालकर रोक दिया और जबरन युवक को घसीट कर बाहर लाने लग गए। इस दौरान बीच बचाव में आए एक पुलिस कांस्टेबल के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की तथा पुलिस की वैन में सवार एक महिला कांस्टेबल को भी गाड़ी से बाहर घसीट कर पटक दिया जहां उसे भी गंभीर चोटें आई है।
पुलिस ने युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया
रानीवाड़ा थानाधिकारी देवीदान चारण ने बताया कि युवक युवती को पुलिस थाने में लाया जा रहा था, जहां पुलिस थाने के गेट पर से ही बदमाश युवक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर अगवा कर लेकर चले गए, अभी हमने युवक को दस्तयाब कर दिया है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी करवाई की जा रही है।
यह है पूरा मामला
रानीवाड़ा के निकटवर्ती अमरापुरा गांव निवासी एक शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने के मामले ने समाज के दो धड़ों के बीच विवाद की स्थिति पैदा कर दी थी। पुलिस बुधवार शाम को युवक युवती को पुलिस थाने में ला रही थी, लेकिन पुलिस थाने में घुसने से पहले ही एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने पुलिस की वैन पर हमला कर दिया तथा युवक को अगवा कर अपने साथ लेकर चले गए।
पांच घंटे तक चला ड्रामा
युवक को अगवा करने के तत्काल बाद पुलिस थाने के बाहर दोनों पक्षों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों का प्रदर्शन इतना बढ़ गया था कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इस बीच पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया और पांच घंटे तक चले ड्रामे के बाद मालवाड़ा से युवक को दस्तयाब कर दिया। रात करीब 9 बजे पुलिस युवक को रानीवाड़ा थाने लेकर आई। उसका मेडिकल करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।