scriptCrime News: ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार | Transformer theft incident revealed, accused arrested | Patrika News
जैसलमेर

Crime News: ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेरAug 21, 2022 / 08:04 pm

Deepak Vyas

ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. नोख पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 19 अगस्त को नखतसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी मुजांसर, जोधपुर ने पुलिस थाना नोख पर रिपोर्ट पेश की कि वह इंडस कम्पनी में तकनीशियन के पद पर नौकरी करता है और कम्पनी के लगें टावरों पर जनेटर व ईबी में डीजल आपूर्ति का कार्य देखता हूं। कम्पनी की सुरक्षा का जिम्मा भी उसके पास है। गांव भारमसर में कम्पनी के लगे टावर पर एक सुरक्षा कर्मी को लगा रखा है। गत 3 अगस्त रात्रि 2 बजे इंडस टावर पर लाइट नही होने के कारण लॉ बैटरी आने के कारण उसने सुरक्षाकर्मी को जनरेटर चालू करने को कहा गया था, जिस पर उन्होंने जनरेटर चालू करने का कह दिया था। अगले दिन सुबह पता चला कि ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है, जिसे कोई चोर चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। नोख थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी नैनाराम पुत्र भवंरूराम निवासी भारमसर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देरने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ , हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल चन्द्रभान, देवीलाल, ओमप्रकाश, भगाराम तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल किए गए।
एसयूवी की टक्कर से बैल घायल
लाठी. क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शनिवार रात एसयूवी की टक्कर से एक बैल घायल हो गया। जिसे गोशाला भिजवाया गया। शनिवार रात एक एसयूवी जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रही थी। गंगाराम की ढाणी के पास सड़क पार कर रहे एक बैल से एसयूवी की भिड़ंत हो गई। जिससे एसयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। भिड़ंत की आवाज सुनकर अलीखां, रहमतुल्लाखां, सहीराम विश्रोई सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भादरिया गोशाला भिजवाने की व्यवस्था की। सूचना पर लाठी थानाधिकारी अशोककुमार विश्रोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / Crime News: ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो