लाठी. क्षेत्र के गंगाराम की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शनिवार रात एसयूवी की टक्कर से एक बैल घायल हो गया। जिसे गोशाला भिजवाया गया। शनिवार रात एक एसयूवी जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रही थी। गंगाराम की ढाणी के पास सड़क पार कर रहे एक बैल से एसयूवी की भिड़ंत हो गई। जिससे एसयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। भिड़ंत की आवाज सुनकर अलीखां, रहमतुल्लाखां, सहीराम विश्रोई सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भादरिया गोशाला भिजवाने की व्यवस्था की। सूचना पर लाठी थानाधिकारी अशोककुमार विश्रोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।