अब तक 15 कुरजां मृत मिले
प्रवासी कुरजा पक्षियों के शवों के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने की सूचना के बाद हरकत में आए प्रशासन व संबंधित विभागों की तरफ से काम में लाए जा हरे ऐहतियाती प्रबंधों के बीच गुरुवार को 2 और कुरजां के शव बरामद किए गए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरंगटिवार ने बताया कि देगराय ओरण क्षेत्र में ही गुरुवार को 2 और कुरजां पक्षियों के शव बरामद किए गए। जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी संबंधित विभागों की तरफ से पूरी चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पिछले दिनों के दौरान मृत कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू संक्रमण से होने की पुष्टि भोपाल स्थित लैब में हुई थी। अब तक अलग-अलग दिनों में कुल 15 कुरजा पक्षी मृत मिले हैं। अब तक का घटनाक्रम
- जिले के देगराय ओरण क्षेत्र में लूणेरी तालाब क्षेत्र से 11 जनवरी को 6 कुरजां के शव मिले। उसके अगले दिन 2 और पक्षी मृत पाए गए।
- मृत पक्षियों के विसरा नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजा गया। जहां से दो दिन पहले प्राप्त हुई रिपोर्ट में मृत कुरजा बर्ड फ्लू से संक्रमित पाई गई।
- इस पर हरकत में आए प्रशासन ने क्यूआरटी का गठन किया और हालात पर निगरानी रखने के दिशा-निर्देश जारी किए।
- गत 13 व 15 तारीख को लखमणा तालाब के पास कुरजां के शव देखे गए। जिनका निस्तारण किया गया। एसडीएम फतेहगढ़ व संयुक्त निदेशक ने भ्रमण कर अधिकारियों व कर्मियों को हिदायतें दी।
- 16 जनवरी को एक बार फिर देगराय ओरण क्षेत्र में ही 2 कुरजां पक्षी मृत मिले, जिन्हें दफनाने की कवायद की गई।