आमजन को परेशानी
कस्बे में आधार कार्ड के लिए किसी भी ई-मित्र संचालक को अधिकृत नहीं किए जाने के कारण नए आधार कार्ड बनाने के साथ सुधार व जानकारियां अपडेट करवाने का कार्य भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। छोटे बच्चों के नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है और 5 वर्ष से अधिक उम्र के किसी के भी आधार कार्ड अपडेट भी नहीं हो रहे है। ऐसे में जरुरतमंदों को रामदेवरा अथवा अन्यत्र जाकर आधार कार्ड बनवाना या सुधार करवाना पड़ रहा है।
हो रही परेशानी
पोकरण में आधार कार्ड न तो बन रहे है, न ही अपडेट हो रहे है। जिससे परेशानी हो रही है। प्रशासन को शीघ्र नए व्यक्ति को अधिकृत कर आधार कार्ड का कार्य शुरू करना चाहिए। - मोतीलाल गोयल, पोकरण
रामदेवरा जाना मजबूरी
पोकरण में आधार कार्ड नहीं बनने व अपडेट नहीं हो रहे है। जिस पर रामदेवरा जाना मजबूरी है। रामदेवरा में भी एक ही केन्द्र होने के कारण लंबी लाइनें लगी रहती है। ऐसे में परेशानी हो रही है। - रुघनाथसिंह चौहान, पोकरण
किया गया है सूचित
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जैसलमेर की ओर से आधार कार्ड बनाने के लिए केन्द्र अधिकृत किया जाता है। विभाग को लिखा गया है। शीघ्र ही कार्रवाई कर केन्द्र शुरू करवाया जाएगा। - प्रभजोतसिंह गिल, उपखंड अधिकारी, पोकरण