मुख्य द्वार का ताला तोड़कर आभूषण, नकदी व सामान चुरा ले गए चोर
पोकरण कस्बे के चैन विहार कॉलोनी में एक मकान में हुई लाखों रुपए के आभूषण व नकदी की चोरी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
पोकरण कस्बे के चैन विहार कॉलोनी में एक मकान में हुई लाखों रुपए के आभूषण व नकदी की चोरी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार नया सांकड़ा हाल कस्बे के चैन विहार कॉलोनी निवासी सुमेरसिंह पुत्र रेंवतसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 14 जनवरी को सुबह अपने गांव गया और रात में वापिस आया तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। सामान संभाला तो डेढ़ तोला सोने का डोरा, लोंग चार जोड़ी, कान के दो झूमर, चांदी की तीन पायल 60 तोला, लेडीज अंगूठी एक, बिछुड़ी जोड़ी 7, दो चांदी के सिक्के, एक सेाने का सिक्का एक तोले का, एक लाख रुपए नकद, पोशाकें 6, मंदिर चढ़ावे के 1500 रुपए नकद सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामसिंह कर रहे है।
Hindi News / Jaisalmer / मुख्य द्वार का ताला तोड़कर आभूषण, नकदी व सामान चुरा ले गए चोर