scriptकाहला में 251 पौधों का रोपण | Planting of 251 saplings in Kahla | Patrika News
जैसलमेर

काहला में 251 पौधों का रोपण

काहला में 251 पौधों का रोपण

जैसलमेरJul 26, 2021 / 07:37 pm

Deepak Vyas

काहला में 251 पौधों का रोपण

काहला में 251 पौधों का रोपण

जैसलमेर. संस्था आई लव जैसलमेर की ओर से काहला गांव में ग्रामीणों के साथ मेरा पौधा- मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत 251 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान नीम, शीशम, खेजड़ी, कनेर आदि एपौधे लगाकर काहला वाटिका का आगाज किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, सरपंच सीताराम ग्राम पंचायत मूलसागर, समाज सेवी ग्वालदास मेहता, आई लव जैसलमेर संस्था से विमल गोपा ने पौधरोपण किया।
किया औषधीय फलों का रोपण
जैसलमेर. श्रावण माह के प्रारंभ होने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरि सिंह मीणा के आवास पर रविवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान डॉ. हेमतोष पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की ओर से घर पर ही बीजों व कटिंग से तैयार किए गए औषधीय गुणों वाले व फलदार पौधे जैसे शतावरी, करंज, इमली मरवा, आम, नाग दमन, घृत कुमारी, तुलसी, गिलोय, अरंडी, गुड़हल, आंवला, गुल बहार के पौधे लगाए गए और इनके ज्वर, जुखाम, त्वचा व दंत रोग, संधि शूल व संधि शोथ में उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान जैसलमेर के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र व्यास, ज्योतिषाचार्य कमलकांत व्यास, गोवर्धन राम माली व कमल माली भी उपस्थित रहे। हरिसिंह मीणा ने ज्यादा से ज्यादा औषधीय गुणवत्तापूर्ण पौधों को लगाने एवं राजस्थान सरकार की अनूठी पहल घर-घर औषध योजना के तहत अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी व कालमेघ के पौधे हर घर में लगाने के लिए आग्रह किया।

Hindi News / Jaisalmer / काहला में 251 पौधों का रोपण

ट्रेंडिंग वीडियो