scriptपीएम मोदी ने जैसलमेर में बने रिकॉर्ड की सराहना की | Patrika News
जैसलमेर

पीएम मोदी ने जैसलमेर में बने रिकॉर्ड की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 116वें एपिसोड में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के दौरान इस वर्ष सितम्बर माह में सीमावर्ती जैसलमेर जिसमें एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण के बनाए गए रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सकेगी।

जैसलमेरNov 24, 2024 / 08:47 pm

Deepak Vyas

jsm news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 116वें एपिसोड में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करने के दौरान इस वर्ष सितम्बर माह में सीमावर्ती जैसलमेर जिसमें एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण के बनाए गए रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए इसकी सराहना की और कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री ने सम्बोधन के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के जैसलमेर में इस अभियान के द्वारा एक अनोखा रिकॉर्ड बना। यहां महिलाओं की एक टीम ने एक घंटे में 25 हजार पेड़ लगाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं ने मां के नाम पेड़ लगाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। यहां एक ही जगह पर 5000 से ज्यादा लोगों ने मिलकर पेड़ लगाए, ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले कहा कि मैं आपसे देश की एक ऐसी उपलब्धि साझा करना चाहता हूं जिसे सुनकर आपको खुशी भी होगी और गौरव भी होगा, और अगर आपने नहीं किया है, तो शायद पछतावा भी होगा। कुछ महीने पहले हमने च्एक पेड़ मां के नामज् अभियान शुरू किया था। इस अभियान में देश-भर के लोगों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस अभियान ने सौ करोड़ पेड़ लगाने का अहम पड़ाव पार कर लिया है। उन्होंने बताया कि च्एक पेड़ मां के नामज् अभियान अब दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल रहा है। जब मैं गयाना में था, तो वहां भी, इस अभियान का साक्षी बना। वहां मेरे साथ गयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, उनकी पत्नी की माता, और परिवार के बाकी सदस्य, च्एक पेड़ मां के नामज् अभियान में शामिल हुए।

जैसलमेर में बना था विश्व रिकॉर्ड

गौरतलब है कि गत 22 सितम्बर को जैसलमेर के लिए विशेष दिन रहा जब पौधरोपण के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया। एक पेड़ मां के नाम थीम पर प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी, ईटीएफ के तत्वावधान में रविवार को जिला प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स, पंचायत, वन विभाग एवं नगरपरिषद के सहयोग से एक घंटे में पौधरोपण का वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड दर्ज किया गया। उस दिन प्रात: 11 बजे ईटीएफ की ओर से बजाए गए सायरन के साथ पौधरोपण शुरू हुआ। प्रादेशिक सेना की 128 वीं पैदल वाहिनी ईटीएफ के तत्वावधान में विशेष पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को एक घंटे में कुल 5 लाख 19 हजार 310 पौधे लगाकर विश्व रिकार्ड दर्ज करवाया। इससे पूर्व असम सरकार के वन विभाग की ओर से 3 लाख 31 हजार पौधे 1 घंटे में लगाकर रिकार्ड दर्ज किया था।

Hindi News / Jaisalmer / पीएम मोदी ने जैसलमेर में बने रिकॉर्ड की सराहना की

ट्रेंडिंग वीडियो