scriptWeather Update: ठिठुरा जैसाण, हवाओं से पारा फिर हारा | Weather Update: Chilly Jaisan, mercury again lost to winds | Patrika News
जैसलमेर

Weather Update: ठिठुरा जैसाण, हवाओं से पारा फिर हारा

सीमांत जैसलमेर शहर में सर्दी का सितम अब दिन में बहुत शिद्दत से महसूस होने लगा है।

जैसलमेरDec 25, 2024 / 08:48 pm

Deepak Vyas

jsm news
सीमांत जैसलमेर शहर में सर्दी का सितम अब दिन में बहुत शिद्दत से महसूस होने लगा है। सर्द हवाओं के चलते अधिकतम तापमान और निम्र स्तर पर पहुंच गया। जिसके कारण बुधवार इस सीजन का सबसे ज्यादा ठिठुराने वाला दिन साबित हुआ। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम 8.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। तेज गति की सर्द हवाओं के कारण अधिकतम पारा निम्रतम स्तर पर पहुंच गया है। दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। उस समय दृश्यता 50 मीटर से कम रह गई। धीरे-धीरे आकाश साफ हुआ लेकिन शीतलहर जैसी हवाओं ने घरों से बाहर निकले लोगों को जाड़े की जकडऩ का अहसास करवा दिया। सफाईकर्मियों के साथ सुबह सवेरे काम के सिलसिले में घरों से निकले लोगों ने सडक़ों के किनारे जगह-जगह अलाव जला कर स्वयं को राहत दिलाने का प्रयास किया। पिछले दिनों तक दिन में घूमने वाले ज्यादातर पर्यटक बिना ऊनी कपड़ों या जैकेट आदि के नजर आ रहे थे लेकिन अब अधिकांश सैलानी गरम कपड़ों में दुबके दिखते हैं।

Hindi News / Jaisalmer / Weather Update: ठिठुरा जैसाण, हवाओं से पारा फिर हारा

ट्रेंडिंग वीडियो