काली पट्टी बांधकर जताया रोष, दिया ज्ञापन
काली पट्टी बांधकर जताया रोष, दिया ज्ञापन
काली पट्टी बांधकर जताया रोष, दिया ज्ञापन
पोकरण. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया। समिति की ओर से तृतीय चरण में गुरुवार को शुरू किए गए आंदोलन के अंतर्गत 26 जुलाई तक राज्यव्यापी आंदोलन के तहत काली पट्टी बांधी जाएगी तथा दोपहर बाद कार्य बहिष्कार किया जाएगा। समिति के जिलाध्यक्ष अजय केवलिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द कर ग्रेड पे बढ़ाने, वेतन कटौती का आदेश वापिस लेने, समिति व सरकार के बीच हुए समझोतों को लागू करने, कम किए गए पदों को बहाल करने, पदोन्नति के पदों पर मानदंडों में शिथिलता देने, पदोन्नति प्रावधान व वेतन में समानता के लिए नियमों में संशोधन करने, कनिष्ठ सहायक से संस्थापन अधिकारी तक के पदोन्नति के पद उपलब्ध करवाने, अंतर जिला स्थानांतरण में एक बारीय शिथिलन प्रदान कर पंचायतीराज संस्थाओं के मंत्रालयिक कर्मचारियों को न्याय दिलाने, चयनित वेतनमान 9, 18, 27 के स्थान पर 8, 16, 24, 32 वर्ष की सेवा पर किया जाकर पदोन्नति पद का लाभ दिलाने आदि की मांग की।
Hindi News / Jaisalmer / काली पट्टी बांधकर जताया रोष, दिया ज्ञापन