scriptरामगढ़ और कुछड़ी के ग्रामीणों ने डिस्कॉम के एसई कार्यालय का किया घेराव | Patrika News
जैसलमेर

रामगढ़ और कुछड़ी के ग्रामीणों ने डिस्कॉम के एसई कार्यालय का किया घेराव

जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत का संकट दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। ट्यूबवैल खेती करने वाले किसान बिजली की आवाजाही और अपर्याप्त वॉल्टेज से बेजा परेशान हैं।

जैसलमेरNov 18, 2024 / 07:58 pm

Deepak Vyas

jsam news
जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत का संकट दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। ट्यूबवैल खेती करने वाले किसान बिजली की आवाजाही और अपर्याप्त वॉल्टेज से बेजा परेशान हैं। यही कारण है कि सोमवार को रामगढ़ और कुछड़ी गांवों के लोगों ने बिजली समस्या को लेकर जैसलमेर में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता व कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और वहां जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ गांव की विद्युत लाइन में कृषि कनेक्शनों को जोड़ा गया है। जिसके कारण गांव में 50 से 60 बार ट्रिपिंग आ रही है और लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। जिसके कारण जलदाय विभाग को विद्युत सप्लाई न होने के कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विद्युत ट्रिपिंग आने के कारण घरेलू विद्युत उपकरण जल रहे हैं और विद्युत आधारित काम धंधे ठप पड़े हैं। इसके अलावा नियमानुसार कृषि कनेक्शन के लिए मात्र 6 घंटे की ही विद्युत आपूर्ति होती है जो अधिकारियों की मिलीभगत से रामगढ़ गांव की 24 घंटे चलने वाली लाइन से कृषि कनेक्शनों को जोड़ा गया है, जिससे पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने कृषि कनेक्शनों को गांव की लाइन से अलग कर 7 दिनों के भीतर रामगढ़ गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की और समस्या का समाधान नहीं होने पर रामगढ़ जीएसएस का घेराव कर तालाबंदी करने की चेतावनी दी। घेराव करने वालों में मालमसिंह, पीयूष गिरी, कन्हैयालाल भार्गव, खूबचंद खत्री, दिलीप सिंह भाटी, प्रदीप गर्ग, अजयपाल सिंह, पुरुषोत्तम सोनी, रमेश कुमार, सवाईमान चौहान, प्रदीप खत्री, गुल मोहम्मद आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

कृषि कार्य पूर्णतया प्रभावित

दूसरी ओर कुछड़ी से आए किसानों ने बताया कि क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में ट्यूबवैल कृषि फार्म है। विद्युत आपूर्ति का संकट इतना विकट है कि किसान खेती नहीं कर पा रहा है और महंगे भाव का बीज जमीन में ही पड़ा है। उन्होंने बताया कि विद्युत महकमे के अधिकारियों से जब भी इसकी शिकायत की जाती है तो उनका रटा-रटाया जवाब होता है कि आपूर्ति ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा कब होगा, कोई नहीं जानता। किसानों ने बताया कि उनके हजारों रुपए के कृषि उपकरण विद्युत की अनियमित आपूिर्त के चलते खराब हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि डिस्कॉम अगर सुचारू विद्युत आपूर्ति नहीं कर सकता है तो उन्हें बिजली के बिल भी नहीं दे।

Hindi News / Jaisalmer / रामगढ़ और कुछड़ी के ग्रामीणों ने डिस्कॉम के एसई कार्यालय का किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो