स्वर्णनगरी में कदम-दर-कदम बढ़ रहा सर्दी का असर
स्वर्णनगरी में मौसम परिवर्तन हो रहा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में निरंतर थोड़ी-थोड़ी कमी आने के चलते मौसम सुबह व रात में ठंडा हो रहा है, जबकि दिन में धूप के बावजूद सडक़ पर निकलने में अब कोई परेशानी लोगों को नहीं आ रही है।
स्वर्णनगरी में मौसम परिवर्तन हो रहा है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में निरंतर थोड़ी-थोड़ी कमी आने के चलते मौसम सुबह व रात में ठंडा हो रहा है, जबकि दिन में धूप के बावजूद सडक़ पर निकलने में अब कोई परेशानी लोगों को नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम 16.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जो गत रविवार को क्रमश: 30.5 और 16.9 डिग्री था। रात में वातावरण में घुली ठंडक को हवाओं के चलने से और धार मिल रही है। सुबह और रात के समय घरों से निकलने वाले लोग अब गर्म व ऊनी कपड़ों को धारण कर बाहर निकलने लगे हैं। सोमवार को भी सुबह के समय जैसलमेर के शहरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश में हल्का कोहरा छाया नजर आया। अलसुबह घरों से निकलने वाले और रात के समय काम से घर लौटने वाले लोगों को ठंडक का नया दौर अनुभव होने लगा है।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में कदम-दर-कदम बढ़ रहा सर्दी का असर