scriptउदयपुर टेल्स फेस्टिवल 2025 का 10 से 12 जनवरी तक होगा आयोजन | Udaipur Tales Festival 2025 will be organized from 10 to 12 January | Patrika News
जयपुर

उदयपुर टेल्स फेस्टिवल 2025 का 10 से 12 जनवरी तक होगा आयोजन

उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल 10 से 12 जनवरी 2025 तक उदयपुर में आयोजित होगा।

जयपुरNov 27, 2024 / 08:56 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल 10 से 12 जनवरी 2025 तक उदयपुर में आयोजित होगा। फेस्टिवल की संस्थापक सुश्री सुष्मिता सिंघा ने बताया कि उदयपुर टेल्स का उद्देश्य राजस्थान को भारतीय कहानी कहने की परंपराओं का संरक्षक बनाना है। इसमें देश-विदेश के मशहूर कहानीकार, जैसे देवदत्त पटनायक, फौज़िया दास्तानगो, अहमद फ़राज़, समीर राहत, और दक्षिण अफ़्रीका, रूस, श्रीलंका, फ्रांस जैसे देशों के कलाकार शामिल होंगे।
इस साल की थीम “स्टोरीज ऑफ फूड” है, जिसमें भोजन और संस्कृति की कहानियां साझा की जाएंगी। फेस्टिवल का उद्देश्य केवल कहानियां सुनाना नहीं, बल्कि दुनिया को मुंहजुबानी कहानियों के जादू से जोड़ना है।
उदयपुर टेल्स में हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास होगा। यह आयोजन श्रोताओं को प्राचीन महाकाव्यों से लेकर व्यक्तिगत प्रेरणादायक कहानियों तक का अनूठा अनुभव देगा। इस उत्सव का उद्देश्य डिजिटल दुनिया के प्रभाव में भी पारंपरिक कहानियों की महत्ता को बनाए रखना है।

Hindi News / Jaipur / उदयपुर टेल्स फेस्टिवल 2025 का 10 से 12 जनवरी तक होगा आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो