scriptसरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 12 से 27 दिसम्बर तक होगी परीक्षाएं | Time table of half yearly examination in government schools declared, examinations will be held from 12 to 27 December | Patrika News
जयपुर

सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 12 से 27 दिसम्बर तक होगी परीक्षाएं

half-yearly exams,: अब तक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थी। पहली बार राज्य स्तर पर अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है

जयपुरNov 26, 2024 / 08:26 pm

rajesh dixit

school_exam.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर। राजस्थान में पहली बार कक्षा नौ से बारहवीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर हो रहा है। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। ये अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। अब तक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थी। पहली बार राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तर पर हो रही हैं।

स्कूलों में इस तरह पहुंचेंगे प्रश्नपत्र

■ परीक्षा तिथि से 03 दिन पूर्व प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक का होगा।

■ परीक्षा तिथि से 02 दिन पूर्व प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचेगा। उक्त प्रश्न पत्रों के वितरण का दायित्व सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का होगा।
■ परीक्षा तिथि से एक दिन पहले प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुंचेगा। प्रश्रपत्रों के वितरण का दायित्व पीईईओ का होगा।

■ प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र नहीं रखे जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 12 से 27 दिसम्बर तक होगी परीक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो