scriptजयपुर में ईदुल फितर पर शनिवार को रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था | Special traffic arrangement will be there on Saturday on Eidul Fitr in | Patrika News
जयपुर

जयपुर में ईदुल फितर पर शनिवार को रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

ईदुल फितर के अवसर पर शनिवार को ईदगाह और शहर की विभिन्न मस्जिदाें में नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह दिल्ली रोड पर नमाज के दौरान यातायात का संचालन बंद रहेगा। इस अवसर पर आम नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु सुबह 4 बजे से नमाज अदा होने तक जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
 

जयपुरApr 21, 2023 / 09:22 pm

Virendra Shankhla

map.jpg

1. दिल्ली की तरफ से जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर डायवर्ट की जाएगी।
2. आमेर कुण्डा से आनेे वाले भारी वाहनों कोे सडवा मोड से जमवा रामगढ रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
3. आगरा से आने वाले भारी वाहनों को रिंग रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
4. दिल्ली से आने वाली बसें चंदवाजी से डायवर्ट होकर एक्सप्रेस हाइवे होकर कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से पानीपेच, चोमू तिराहा, एक्सप्रेस हाईव होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
5. नमाज के दौरान यातायात कोे आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गा से निकाला जाएगा।
6. जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
7. जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान सामान्य यातायात का बड़ी चौपड और रामगंज से डायवर्ट किया जा सकता है।
8. एम.डी. राेेड पर नमाज के दौरान मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच पार्किंग नहीं होगी।
9. एम.डी. रोड पर यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है।
10. जोहरी बाजार, इन्द्रा बाजार, अजमेरी गेट और अन्य नमाज के स्थलों पर पार्किंग नहीं होगी और यातायात डायवर्ट किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में ईदुल फितर पर शनिवार को रहेगी विशेष यातायात व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो