scriptराजस्थान की सड़कें होंगी चमाचम, जानिए कितनी राशि हुई स्वीकृत | Road Network Of Rajasthan Improve In Few Months CM Gehlot Green Signal | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की सड़कें होंगी चमाचम, जानिए कितनी राशि हुई स्वीकृत

प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की दिशा में सरकार ने कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सड़कों के विकास के लिए राशि मंजूर की हैं सीएम ने प्रदेश में 5 हजार से अधिक सड़क विकास कार्यों के लिए 3525 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।

जयपुरMay 04, 2023 / 05:11 pm

Umesh Sharma

cm_ashok_gehlot_1.jpg

जयपुर। प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की दिशा में सरकार ने कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सड़कों के विकास के लिए राशि मंजूर की हैं सीएम ने प्रदेश में 5 हजार से अधिक सड़क विकास कार्यों के लिए 3525 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है।

इन कार्यों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्य के लिए कुल 1870 करोड़ रुपए की स्वीकृति शामिल है। साथ ही आदिवासी एवं मरूस्थलीय क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों को चरणबद्ध रूप से डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 694 गांवों पर 1166 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। गहलोत ने 96 नगरीय निकायों के 1375 कार्यों केलिए 488.80 करोड़ रुपए का भी वित्तीय प्रावधान किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रदेश में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दृष्टि से विभिन्न सड़क विकास कार्यों की घोषणा की थी। इसी क्रम में यह प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

11 सड़क कार्यों के लिए 79 करोड़ रुपए स्वीकृत

सीएम ने प्रदेश में 11 सड़क कार्यों के लिए 79 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से 63.88 किलोमीटर लंबाई के सड़क विकास कार्य किए जाएंगे। इन कार्यां में एनएच 79 से चरलिया ब्राहमण-कोटडी कलां-रीछमाला होते हुए एनएच-113 तक (16.50 किमी), भरतपुर जिले में करौली मासलपुर सड़क से यूपी बॉर्डर तक (11 किमी), बाड़मेर जिले में रिफायनरी गेट नंबर 3 से एनएच 25 तक दो लेन सड़क (1.83 किमी), बीकानेर जिले में जसरासर से जगरजाना (5 किमी), जसरासर से मसूरी (11 किमी) तथा उतमामदेसर से मेवसर (6 किमी), हनुमानगढ़ जिले में निमलाई से चौबारा (3.5 किमी) तथा भानगढ़ से रामसरा (4 किमी) सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। साथ ही जोधपुर जिले में आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज से भदवासिया सड़क तक सिंगल लेन से डबल लेन सड़क का कार्य (2.15 किमी), वीर तेजाजी ओवरब्रिज से खोखरिया की तरफ तक डबल लेन डामर सड़क निर्माण कार्य (2.1 किमी) तथा मण्डोर से सूरसागर वाया बालसमन्द तक चौडाईकरण कर 4 लेन (0.8 किमी) सड़कों के विकास कार्य किए जाएंगे। इसकी भी सीएम ने बजट में घोषणा की थी।

https://youtu.be/Jhew-F986Xs

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की सड़कें होंगी चमाचम, जानिए कितनी राशि हुई स्वीकृत

ट्रेंडिंग वीडियो