scriptRising Rajasthan Summit : डोटासरा ने जताई उम्मीद, राजस्थान सरकार सिर्फ MoU नहीं निवेश भी लाएगी, दिया कुमारी भी बोलीं | Rising Rajasthan Summit Govind Singh Dotasra Expressed Hope Rajasthan Government will not only bring MoU but will also bring investment Diya Kumari said | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan Summit : डोटासरा ने जताई उम्मीद, राजस्थान सरकार सिर्फ MoU नहीं निवेश भी लाएगी, दिया कुमारी भी बोलीं

Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार से कहा उम्मीद है सरकार सिर्फ MoU नहीं, निवेश भी लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। जानें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्या कहा।

जयपुरDec 09, 2024 / 02:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rising Rajasthan Summit Govind Singh Dotasra Expressed Hope Rajasthan Government will not only bring MoU but will also bring investment Diya Kumari said

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

Rising Rajasthan Summit : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आज से शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। उसके बाद कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं दी।

जनता को बताएगी निवेश की सच्चाई – गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान सरकार को घेरते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने उम्मीद है सरकार सिर्फ MoU नहीं, निवेश लाएगी। साथ ही जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में संविदा शिक्षकों को 9 माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन की धमकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए सुझाव – दीया कुमारी

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिए उन्होंने बताया कि क्या-क्या और कैसे करना चाहिए। सभी निवेशक जो इस समिट में आए हैं वे बहुत उत्साहित हैं। सब चाहते हैं कि राजस्थान में काम किया जाए। राजस्थान पूरी तरह तैयार है। हम ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस’ पर ध्यान देंगे।

11 दिसंबर तक चलेगा राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 चलेगा। इस सम्मेलन से पहले करीब 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए MOU किए जा चुके हैं। सम्मेलन के खात्मे तक उम्मीद की जा रही है कि अभी और निवेश राजस्थान में आएगा।

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan Summit : डोटासरा ने जताई उम्मीद, राजस्थान सरकार सिर्फ MoU नहीं निवेश भी लाएगी, दिया कुमारी भी बोलीं

ट्रेंडिंग वीडियो