scriptराजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी सेंटर जून में होगा शुरू, युवाओं को ये मिलेगी सुविधाएं | Rajiv Gandhi Youth Excellency Center | Patrika News
जयपुर

राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी सेंटर जून में होगा शुरू, युवाओं को ये मिलेगी सुविधाएं

राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शुक्रवार को जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ अठाईस लाख की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया।

जयपुरApr 21, 2023 / 06:42 pm

Manish Chaturvedi

राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी सेंटर जून में होगा शुरू, युवाओं को ये मिलेगी सुविधाएं

राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी सेंटर जून में होगा शुरू, युवाओं को ये मिलेगी सुविधाएं


जयपुर। राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शुक्रवार को जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ अठाईस लाख की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान लांबा ने आरएसआरडीसी द्वारा चल रहे हॉस्टल के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।

लांबा ने कहा किराजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में युवाओं को विशेष सुविधाएं दी जानी है, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सेंटर राज्य के युवाओं को जून माह में समर्पित होगा। यह सेंटर फाइव ई एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी। जयपुर में बनने वाला यह सेंटर युवाओं के लिए खास होगा। इससे युवाओं को विकास होगा।

https://youtu.be/phYq5df5EFM

Hindi News / Jaipur / राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी सेंटर जून में होगा शुरू, युवाओं को ये मिलेगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो