scriptWeather Update: राजस्थान में जून महीने में बारिश ने तोड़े रेकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े | Rajasthan Weather Update: Rain broke records in Rajasthan in the month of June | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में जून महीने में बारिश ने तोड़े रेकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

राजस्थान में इस बार बारिश ने जमकर मेहर बरसाई हैं। प्रदेश में बरसात ने रेकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इस साल जून महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की है।

जयपुरJul 04, 2023 / 08:54 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update: Rain broke records in Rajasthan in the month of June

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में इस बार बारिश ने जमकर मेहर बरसाई हैं। प्रदेश में जून माह में बरसात ने रेकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इस साल जून महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की है। मौसम केंद्र जयपुर आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कुल 156.9 एमएम बारिश दर्ज की गई जो औसत से 185 प्रतिशत अधिक है। जबकि जून माह में वर्ष 1901 से आज तक दर्ज सर्वाधिक बारिश का रेकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 1996 में जून माह में सर्वाधिक बारिश 122.8 एमएम दर्ज की गई थी। इस साल वर्ष 1996 का रेकॉर्ड तोड़ दिया।

मौसम विभाग के अनुसार जून माह के दौरान पूर्वी राजस्थान में औसत से 188 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी राजस्थान में औसत में 287 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। दरअसल, अरब सागर से उठे अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण 16-20 जून के दौरान राज्य के दक्षिणी भागों (जालोर, पाली, बाड़मेर, राजसमन्द, सिरोही व अजमेर जिलों) में भारी से अति भारी बारिश तथा कहीं-कही अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान जालोर जिले में 400.5 मिमी बारिश दर्ज हुई जो की पूरे मानसून सत्र के एलपीए का 95.6 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में एक और लो-प्रेशर सिस्टम बना, भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का अपडेट

जून माह के दौरान झालावाड़ को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस वर्ष राज्य में मानसून 25 जून को हुआ और तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य के पश्चिमी भागों में 2 जुलाई (औसत समय के 6 दिन पहले) को कवर कर लिया।

जून माह में हुई अधिक बरसात का जिलेवार आंकड़ा

जिला——वास्तविक बारिश——औसत बारिश—–अधिक
जालोर——–441.6—————-40.3———-996
सिरोही —— 525.9 ——- ——–75.6 ——– 596
पाली —— –425.4 —————-51.9 ——- 720
राजसमंद —- 365.3 ————– 70.3 ———–420
बाड़मेर —— 244.9 ————–33.7———– 627
अजमेर——229.4—————-52.1———–340
टोंक———224.6—————64.3————249
भीलवाड़ा—–223.9————-66.4————–237
उदयपुर——218————–77.1————-183

(बारिश के आंकड़े एमएम में)

https://youtu.be/gBScRa1ML84

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में जून महीने में बारिश ने तोड़े रेकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो