scriptहैरिटेज नगर निगम…गीला-सूखा करें अलग, घर में रखें दो कचरा पात्र | Patrika News
जयपुर

हैरिटेज नगर निगम…गीला-सूखा करें अलग, घर में रखें दो कचरा पात्र

हैरिटेज नगर निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण को गति देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को चार जोन के चार वार्डों में एक्टिविटी टीम ने जाकर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के बारे में जानकारी दी।

जयपुरOct 06, 2024 / 08:03 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 16, 35, 91 और 96 में एक्टिविटी टीम ने जाकर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग करने के बारे में जागरुक किया। टीम के सदस्यों ने कहा कि घर में दो कचरा पात्र रखें और हूपर में अलग-अलग ही डालें। ताकि, कचरे का सही तरह से निस्तारण हो सके। टीम ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को समझाया।
निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि कचरा हूपर में अलग-अलग आएगा तो उसका उपयोग सही तरह से हो सकेगा। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी लोग दो कचरा पात्र रखेंगे, तभी इसका फायदा होगा।
बैठक कर दिए निर्देश
-एक्टिविटी टीम के साथ बैठक कर आयुक्त ने कहा कि लोगों को जागरुक करें और उनको कचरा अलग-अलग करने के फायदे के बारे में भी बताएं।
-यदि हूपर न आने की शिकायत आ रही है तो संबंधित फर्म को पाबंद करें कि समय पर हूपर आए।
-सडक़ पार कचरा नहीं फैले और आमजन में जागरूकता के लिए लगातार अभियान चलाया जाए।
-नुक्कड़ नाटक और रैली निकालकर लोगों को जागरुक करें।

Hindi News / Jaipur / हैरिटेज नगर निगम…गीला-सूखा करें अलग, घर में रखें दो कचरा पात्र

ट्रेंडिंग वीडियो