scriptRajasthan Weather: अप्रेल के अंत में चलेगी लू, मौसम विभाग ने दिए संकेत | Rajasthan Weather: Heat wave will continue in the last week of April | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: अप्रेल के अंत में चलेगी लू, मौसम विभाग ने दिए संकेत

– अब बढ़ेगी गर्मी

जयपुरApr 22, 2023 / 02:22 pm

MOHIT SHARMA

Rajasthan Weather Update

rajasthan weather

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों गर्मी का दौर जारी है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने से अधिकतम तापमान में कुछ राहत महसूस की गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जिले में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने से, तापमान में कमी भी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इसी के साथ 2 दिन बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने के संकेत मौसम ने दिए है। मौसम विभाग की माने तो अप्रेल के अंत में प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चित्तौडग़ढ़ जिले का 40.0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बूंदी, बांसवाडा जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा जिले का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री, अजमेर का 35.6, भीलवाड़ा का 36.7, अलवर का 35 और राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सीकर जिले का अधिकतम तापमान 35.5, कोटा का 39.4, बूंदी जिले का 39.5, चित्तौडग़ढ़ का 40, धौलपुर का 37.3, टोंक का 36, बांरा का 38.7, डूंगरपुर का 38.4, सवाईमाधोपुर का 37.6, करौली का 37.5, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 38.9, जैसलमेर का 38.5, जोधपुर, बीकानेर का 37, चूरू का 37.5, गंगानगर का 36.4, जालोर का 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
https://youtu.be/Ge3Ke2IQ5iM

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Weather: अप्रेल के अंत में चलेगी लू, मौसम विभाग ने दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो