scriptराजकीय कॉलेजों में बम्पर तबादले, उच्च शिक्षा में 326 शिक्षक-प्राचार्य हुए इधर-उधर, लिस्ट जारी | Rajasthan Government Colleges Bumper Transfers 326 Teachers Principals Transfer List Released in Higher Education | Patrika News
जयपुर

राजकीय कॉलेजों में बम्पर तबादले, उच्च शिक्षा में 326 शिक्षक-प्राचार्य हुए इधर-उधर, लिस्ट जारी

Rajasthan Government Colleges Transfers : राजस्थान के राजकीय कॉलेजों बम्पर तबादले हुए। उच्च शिक्षा में 326 शिक्षक-प्राचार्य इधर-उधर किए गए। लिस्ट जारी।
 
 

जयपुरFeb 22, 2024 / 08:04 am

Sanjay Kumar Srivastava

bhajanlal_sharma_4.jpg

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan Government Colleges Transfers : राजस्थान में ट्रांसफर का दौर चल रहा है। लगभग सभी विभागों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव बेहद करीब हैं। कभी भी आचार संहिता जारी हो सकती है। इसलिए राजस्थान में नई भजनलाल सरकार जल्द से जल्द तबादले कर रही है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय कॉलेजों में बम्पर तबादले किए हैं। विभाग ने 326 शिक्षक और प्राचार्यों को इधर-उधर किया है। हालांकि तबादला सूची में 20 फरवरी की तारीख अंकित है, लेकिन 21 फरवरी को सूची सामने आई है। सूची में 265 शिक्षक, 61 प्राचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। इधर, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) ने आरोप लगाए हैं कि उच्च शिक्षा विभाग में बदले की भावना और द्वेषपूर्ण तरीके से स्थानांतरण किए हैं।

रूक्टा महामंत्री नाराज, सरकार पर कसा तंज

रूक्टा महामंत्री प्रो. बनय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पारदर्शी स्थानांतरण नीति की मांग की थी। सरकार ने संघ की वैचारिक प्रतिबद्धता को मापदंड बनाकर सामान्य शिक्षकों को निशाना बनाते हुए उनको दूरस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया है। इससे प्रदेश के शिक्षकों में रोष है। रूक्टा ने कहा है कि सरकार शिक्षकों के साथ राजनीति कर रही है, इससे शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें – ऊर्जा विभाग में फिर आई ट्रांसफर लिस्ट, जयपुर के दोनों अधीक्षण अभियंता हटाए गए

Hindi News / Jaipur / राजकीय कॉलेजों में बम्पर तबादले, उच्च शिक्षा में 326 शिक्षक-प्राचार्य हुए इधर-उधर, लिस्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो