scriptराजस्थान कांग्रेस को मिले तीन सह प्रभारी, काजी निजामुद्दीन को फिर मिला मौका | Rajasthan Congress Incharge sukhjinder singh randhawa Get Co incharge | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कांग्रेस को मिले तीन सह प्रभारी, काजी निजामुद्दीन को फिर मिला मौका

भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी चुनावी मोड पर आ गई है। पार्टी ने प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए तीन सह प्रभारियों की घोषणा की है। काजी निजामुद्दीन के अलावा अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सह प्रभारी बनाया गया है। इसमें काजी निजामुद्दीन पहले राजस्थान में पार्टी के सह प्रभारी रह चुके हैं।

जयपुरApr 22, 2023 / 04:23 pm

Umesh Sharma

mix_2_1.jpg

जयपुर। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी चुनावी मोड पर आ गई है। पार्टी ने प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए तीन सह प्रभारियों की घोषणा की है। काजी निजामुद्दीन के अलावा अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सह प्रभारी बनाया गया है। इसमें काजी निजामुद्दीन पहले राजस्थान में पार्टी के सह प्रभारी रह चुके हैं। तीनों को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ अटैच किया गया है। वहीं पूर्व में राजस्थान के सह प्रभारी रहे तरुण कुमार को एआईसीसी सचिव पद से हटाया गया है।

अमृता धवन की बात की जाए तो पार्टी ने तरुण कुमार की जगह उन्हें एआईसीसी सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी है। धवन तिलक नगर दिल्ली से चुनाव लड़ चुकी हैं और महिला कांग्रेस दिल्ली की प्रदेशाध्यक्ष रह चुकी हैं। हरियाणा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह राठौड़ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और गुजरात के सह प्रभारी भी रह चुके हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक सर्वे के आधार पर दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। गहलोत के दावे के आधार पर ही पार्टी आलाकमान भी सक्रिय हो गए हैं और जल्द से जल्द संगठनात्मक नियुक्तियां कर रहे हैं, ताकि चुनाव पूरी ताकत क साथ उतरा जा सके। इस बार यह भी संकेत दिए जा हैं कि सर्वे के आधार पर ही टिकट तय होंगे। यही वजह है कि कई विधायक और मंत्रियों के टिकट पर संकट के बादल छा गए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कांग्रेस को मिले तीन सह प्रभारी, काजी निजामुद्दीन को फिर मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो