scriptRajasthan Politics : दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बड़ी बैठक, सचिन पायलट पर हो सकता है फैसला | Rajasthan Congress Big meeting in Delhi tomorrow decision on Sachin Pilot | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बड़ी बैठक, सचिन पायलट पर हो सकता है फैसला

राजस्थान कांग्रेस की 6 जुलाई को दिल्ली में बैठक है। सचिन पायलट के सियासी भविष्य के फैसले की घड़ी आ गई है। राजस्थान के कई कांग्रेसी नेताओं के लिए आज की रात करवटें बदलने में गुजरेगी। गुरुवार सुबह बैठक पर सबकी नजर रहेगी।

जयपुरJul 05, 2023 / 06:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_congress_1_1.jpg

राजस्थान कांग्रेस की दिल्ली में बैठक

राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणनीति व सूबे के नेताओं की जिम्मेदारी को लेकर दिल्ली में गुरुवार सुबह 10.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे। उम्मीद है सचिन पायलट भी बैठक में हिस्सा लेंगे। पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ तय नहीं हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि अशोक गहलोत जयपुर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हो सकते हैं। तो राजस्थान कांग्रेस के दिग्गजों के लिए आज की रात करवटें बदलने में गुजरेगी। इस बैठक में दो हॉट मुद्दे है, जिस पर सबकी नजर है।


संभवत: राजस्थान पीसीसी की लिस्ट कल आ जाए

राजस्थान कांग्रेस संगठन में रिक्त चल रहे पदों का मामला सुलझाने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते दिनों जिलाध्यक्षों व प्रदेश सचिवों के नाम की जो सूची दी थी उस पर आलाकमान ने असहमति जताई है। दोनों दिग्गज इसमें संशोधन कर इसे बैठक में पेश कर सकते हैं। करीब 29 जिलाध्यक्षों के पद रिक्त चल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे में राजस्थान पीसीसी की लिस्ट आएगी। इस दौरान 16 वाइस प्रेसिडेंट, 37 महासचिव और 100 सचिवों की लिस्ट जारी होगी।

यह भी पढ़े – जयपुर के डिप्टी मेयर भेज रहे हैं जनता को रोजाना हजारों पोस्टकार्ड, आखिर माजरा क्या है?

सचिन पायलट को कैसे खुश रखा जाए

दिल्ली बैठक में सबसे गरम मुद्दा रहेगा सचिन पायलट को क्या जिम्मेदारी दी जाए, जिससे अशोक गहलोत—सचिन पायलट मनमुटाव खत्म हो जाए। विधानसभा चुनाव सिर पर है कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि, राजस्थान में परम्परा को तोड़ते हुए एक बार फिर कांग्रेस अपनी वापसी करे। इसलिए संगठन में मजबूती के साथ राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के मतभेद खत्म करने की पूरी कोशिश होगी।

एक नए फॉर्मूले पर हो रही है चर्चा

बैठक में 100-100 सीटों के फॉर्मूले की भी जबरदस्त चर्चा है। आखिरी बैठक में राहुल गांधी कहा था कि जिताऊ प्रत्याशियों पर नजर रखी जाए। पर अब लगता है दूसरी चर्चा शुरू हो गई है। तो कल 6 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस के लिए बड़ा दिन होगा। भाजपा सहित सभी पार्टियों की नजर इस बैठक पर लगी हुई है।

यह भी पढ़े – Rajasthan Politics : यूपी की तरह राजस्थान में भी इस योगी का बढ़ा जलवा, सब पूछ रहे कौन है ये बाबा

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की बड़ी बैठक, सचिन पायलट पर हो सकता है फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो