महुआ : दलीलों के साथ मांग उठा रहे विधायक
विधायक डॉ. ओमप्रकाश हुडला ने महुवा को जिला बनाने के लिए जिला पुनर्गठन हाईपावर कमेटी के चैयरमेन सेवानिवृत्त आईएएस रामलुभाया से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि महुवा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर स्थित दौसा जिले का प्रमुख शहर कस्बा है। पूर्वी राजस्थान का सड़क यातायात का सबसे प्रमुख जंक्शन हैं। कारोबार एवं व्यापार के दृष्टिकोण से यह शहर आस-पास के लगभग 70-80 किलोमीटर तक के क्षेत्र की जनसंख्या के लिए रोजमर्रा की खरीददारी एवं लोगों के आवागमन का प्रमुख केन्द्र है।
इसके बाद विधायक हुडला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से भी मुलाकात की और उन्हें भी महुवा को जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया। इसके बाद विधायक हुडला ने कहा कि महुवा को जिला बनाने को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में नए ज़िले घोषित, इधर मेड़ता सिटी और सुजानगढ़ से आई ये बड़ी खबर
बांदीकुई : बेमियादी धरना जारी, रक्त से लिखे पत्र
बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में शामिल हुए विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि जिला बनाने के लिए जितने प्रयास होंगे, वे कर रहे हैं। जिला बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से बनाई गई रामलुभाया कमेटी से मिलेंगे। रामलुभाया से बात भी की है।
खटाणा ने कहा कि आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों के बांदीकुई से लगते हुए कुछ क्षेत्र को शामिल करने के प्रयास करने होंगे। वहीं शहर के वार्ड के महिला एवं पुरुष हाथ में तख्तियां लेकर रैली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए मांग का समर्थन किया।
ये भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने खुद बताया, आखिर उन्होंने क्यों लिया 19 नए जिले बनाने का फैसला
वहीं सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे है। धरना स्थल पर लोगों ने खून से बांदीकुई जिला बनाओ के पोस्टकार्ड लिखे। अनशन पर बैठे ओमप्रकाश शर्मा मुंशी की तबीयत दोबारा खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार देर शाम को भी तबीयत बिगडने पर उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं मुहिम को कई संगठनों की पदाधिकारियों की ओर से भी समर्थन दिया जाने लगा है।
– यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक जीआर खटाना, बांदीकुई प्रधान सुनीता खूंटला, बसवा प्रधान सीताराम मीना, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अशोक काठ, वाईस चेयरमैन राजेश शर्मा, समाजसेवी महादेव खूंटला, पार्षद महेन्द्र दैमन, विनेश वर्मा, सुरेश आसीवाल, पूर्व पार्षद मुकेश माल, राघवेन्द्रसिंह पंवार, गोपालसिंह कल्याणवत, जसवंत सिंह, भगवानसिंह, विनोद शर्मा, विष्णु शर्मा, सुनीता सैनी, विष्णु सैनी, कुलदीप डोई, उदयभानसिंह गुर्जर, नीरज रावत, सुरेश गुर्जर, विशम्भर जांगिड़, पं. बबलू तिवारी, विरेन्द्र सिंह, दिलीप मेहरा, दिलीप सैनी, अशोक सैनी, महिपाल शेखावत, महेन्द्र जारवाल सहित अन्य मौजूद रहे।