scriptJaipur News: दोस्ती में दगा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी कारोबारी और रईस रहते थे निशाने पर; 3 गिरफ्तार | Property Dealers And Finance People And Demanded Three Miscreants Arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: दोस्ती में दगा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी कारोबारी और रईस रहते थे निशाने पर; 3 गिरफ्तार

Jaipur Crime News: प्रॉपर्टी कारोबारी व पैसे वाले लोगों को चिह्नित कर फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरNov 25, 2024 / 09:02 am

Alfiya Khan

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी व पैसे वाले लोगों को चिह्नित कर फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मूलत: करौली के लुहार खेड़ा हाल सिरसी रोड स्थित पवन पुत्र कॉलोनी निवासी हरसहाय गुर्जर उर्फ रवि, डेगाना के कवाल हाल बजरी मंडी स्थित जेनेसिस अपार्टमेंट में किराए से रहने वाला सुनील सिंह राजपूत, सिकंदरा के कैलाई हाल पवन पुत्र कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ गोली राजपूत को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में अपहरण की 5 वारदात कबूली हैं। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि दुर्गापुरा निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी अमित ने 8 नवबर को चार-पांच नकाबपोशों के खिलाफ अपहरण कर लूट का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि 7 नवबर देर रात एक बजे दोस्त राजेन्द्र चौधरी व जीतू के साथ मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर खड़ा था। बाद में कैब से दुर्गापुरा फ्लैट पर जा रहा था, तभी मानसरोवर चौपाटी के पास कैब के आगे एक कार आकर रुकी। कार में से नकाब पहने चार-पांच लोग उतरे और पीड़ित को बंधक बनाकर ले गए।
यह भी पढ़ें

अब पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा, IG राहुल प्रकाश ने शुरू की ये नई पहल

दो सौ फीट अजमेर रोड की तरफ ले जाते समय रास्ते में मारपीट कर उससे मोबाइल फोन, कीमती घड़ी, 27 हजार रुपए लूट लिए। बाद में बजरी मंडी रोड पर सुनसान जगह एक फ्लैट की छत पर ले गए और पिस्टल नुमा हथियार से सिर पर मारा। बदमाश उसको छोड़ने के बदले में 50 लाख की फिरौती मांग रहे थे। लेकिन पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकला। इसके बाद एसीपी मानसरोवर के नेतृत्व में पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी।
यह भी पढ़ें

उदयपुर SP ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर, SI सहित पूरी टीम पर बड़ा एक्शन; जानें वजह

दोस्त बनकर करते थे रैकी

शिप्रापथ थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि राजेन्द्र चौधरी जयपुर व आस-पास के जिलों में प्रॉपर्टी कारोबारी व पैसे वाले लोगों को चिह्नित कर उनको जानकारी देता है। राजेन्द्र ने अमित से दोस्ती कर उसकी रैकी की और वारदात के लिए साथियों को बताया। बाद में चिह्नित व्यक्ति का अपहरण कर उससे फिरौती की रकम वसूलते।
आरोपियों ने मानसरोवर से अमित का अपहरण करने के बाद कुचामन में एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था और उससे ऑनलाइन चार-पांच लाख रुपए फिरौती वसूल कर छोड़ा था। कुचामन थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज है। साथ ही अपहरण की तीन अन्य वारदात भी कबूली हैं, जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: दोस्ती में दगा करने वाली गैंग का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी कारोबारी और रईस रहते थे निशाने पर; 3 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो