scriptफिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण | Prohibition on extravagance, pledge to remove evils | Patrika News
जयपुर

फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण

गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित गार्डन में हुए सम्मेलन में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पूर्व दोपहर को भिंडों के रास्ते से बारात की सामूहिक निकासी हुई। शाम को तोरण एवं वरमाला की रस्म हुई।

जयपुरApr 23, 2023 / 02:03 pm

Shipra Gupta

फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण

फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण

चांदपोल बाजार के नींदड़ रावजी का रास्ता स्थित रैगर बस्ती में हुए सम्मेलन में पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इससे पूर्व सुबह स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर से बारात की सामूहिक निकासी हुई। फेरों की रस्म और आशीर्वाद समारोह के बाद शाम को विदाई हुई। रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष उमेश पीपलीवाल ने बताया कि नव दंपतियों को आठवें वचन के रूप में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक की शपथ दिलाई गई। फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण भी दिलाया। माली सैनी समाज विकास समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन आमेर मेें पीली की तलाई स्थित स्टेडियम हुआ। इसमें 13 जोड़ों के फेरे हुए।

16 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति

वैशाली नगर क्षेत्र के कई गार्डन व रिसोर्ट में शादियां हुईं। इस दौरान एक बारात क्षेत्र से गुजरी तो दूल्हे-बारातियों ने इस अंदाज में खुशी का इजहार किया।
त्योहारों पर जयपुर डेयरी ने दूध आपूर्ति में रेकॉर्ड बनाया है। डेयरी अधिकारियों के अनुसार डेयरी ने 16 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की गई। इससे पहले जयपुर डेयरी ने 12.97 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की थी। अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों के साथ ही बड़ी संख्या में एकल विवाह भी हुए।

Hindi News / Jaipur / फिजूलखर्च पर रोक, कुरीतियां दूर करने का प्रण

ट्रेंडिंग वीडियो