scriptराजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने दिया बड़ा बयान; जानें | Politics heated up over 17 new districts of Rajasthan, Congress leader Tikaram Julie made a big statement; know more | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने दिया बड़ा बयान; जानें

Tika Ram Jully : टीकाराम जूली ने कहा कि जो तर्क लद्दाख में जिले बनाने के दिए जा रहे हैं वैसे ही कारण कमोबेश राजस्थान के लिए भी लागू होते हैं।

जयपुरAug 28, 2024 / 10:13 am

Supriya Rani

जयपुर. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए नए जिले बनाकर ऐतिहासिक कार्य किया, लेकिन भाजपा की भजनलाल सरकार इन्हें राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण खत्म करना चाह रही है। उधर, चुनावी लाभ लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आचार संहिता के दौरान केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला लेने की जानकारी दे रहे हैं। जो तर्क लद्दाख में जिले बनाने के दिए जा रहे हैं वैसे ही कारण कमोबेश राजस्थान के लिए भी लागू होते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि लद्दाख में अभी केवल 2 जिले हैं, जिन्हें बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 7 कर दिया है। जिलों की संख्या 5 गुना की जा रही है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान ने नए जिलों को समीक्षा के नाम पर खत्म करनी की कोशिश चल रही है। कहा जा रहा है कि छोटे जिले बनाने से नुकसान हो रहा है, जबकि प्रतापगढ़ जैसा छोटा जिला भाजपा की सरकार के कार्यकाल में ही बना था। केंद्र की भाजपा कह रही है कि लद्दाख में छोटे जिले बनाने से विकसित और समृद्ध लद्दाख बनेगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने दिया बड़ा बयान; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो