चूहों ने चार मरीजों के पैर कुतरे
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एनएचआरसी भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है कि जोधपुर में सरकार द्वारा संचालित मथुरा दास माथुर अस्पताल एमडीएमएच में चूहे मरीजों के पैरों को कुतर रहे हैं। कथित तौर पर चूहों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि मनोचिकित्सा विभाग के वार्ड सी में चूहों ने चार मरीजों के पैर काट लिए हैं।
यह भी पढ़े – भाजपा की राजस्थान में इकाई फेरबदल, महंत बालक नाथ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए, इनका कटा पत्ता
मीडिया रिपोर्ट अगर सच है तो …..
आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सच है तो यह रोगियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा देखभाल के अधिकार का उल्लंघन है। यह चिंता का विषय है। तदनुसार, आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिसमें एमडीएमएच, जोधपुर में मरीजों की शिकायतों को दूर करने के लिए उठाए गए, उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदम अपेक्षित हैं।
अस्पताल जोधपुर अधीक्षक को भी नोटिस
आयोग ने मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर, राजस्थान के अधीक्षक को भी 4 सप्ताह के भीतर उस लोक सेवक, जिसने इस प्रकार की लापरवाही की विफलता के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
कीड़ों – चूहों पर नियंत्रण के लिए ठेका
3 जुलाई 2023 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने कीड़ों और चूहों पर नियंत्रण के लिए एक एजेंसी को 27,000 रुपए प्रति माह का ठेका दिया है। लेकिन चूहों का आतंक अभी भी जारी है।
अस्पताल अधीक्षक की सफाई
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि मरीजों के पैर की अंगुलियों में चोट की बात सामने आई है। आशंका है कि वहां आस-पास मौजूद चूहों ने ये काम किया है। प्रबंधन का कहना है कि वहां पेस्ट कंट्रोल करना मुश्किल है क्योंकि मनोरोग वार्ड में कोई हानिकारक रसायन नहीं रखा जा सकता। आशंका रहती है कि मरीज उसका सेवन कर सकता है।