कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो सवाईमाधोपुर के ढील में 53, बांसवाड़ा के दानपुर में 45, कुशलगढ़ में 41, रावतभाटा में 28.2, डूंगरपुर के गलियाकोट में 22, झालावाड़ के डग में 18, कोटा के नवनेरा बैराज में 42.4, गांधीसागर में 34.8, टोंक के अलीगढ़ में 22, उदयपुर के गोगुंदा में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो उड़ीसा, झारखंड और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का सिस्टम आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है। आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 अगस्त को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
सामान्य से इतनी कम बारिश
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 20, 21 और 22 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। जोधपुर संभाग के जिलों में 20 और 21 अगस्त के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। प्रदेश में वर्तमान समय तक 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश राजस्थान में दर्ज होनी थी। अब तक पूरे राजस्थान में 289.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह औसत से तीन फीसदी कम है।
पूर्वी राजस्थान में 425.8 मिलीमीटर बारिश होनी थी, इसके विपरीत यहां 454.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान में 196.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी, इसके विपरीत यहां 157.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 20 फीसदी कम है।हालांकि आगामी दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि मानसून कितना सक्रिय प्रदेशभर में होगा।